मध्यप्रदेश

सीधी: सिहावल बहरी-हनुमना मार्ग सोनपुल पर विधायक का धरना आरंभ।

सीधी: सिहावल बहरी-हनुमना मार्ग सोनपुल पर विधायक का धरना आरंभ।

सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में बहरी-हनुमना मार्ग पर पिछले तीन माह से अवरुद्ध किए गए सोनपुल को सुधारने एवं वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग को लेकर धरना आज पूर्वान्ह 11:00 बजे सोन नदी पुल जोगदहा की दक्षिणी सीमा पर आरंभ हुआ।


शासन प्रशासन की लापरवाही, उदासीनता तथा जनविरोधी नीतियों के विरोध में आज एक दिवसीय धरना सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकरियों के साथ चल रहा है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button