मध्यप्रदेश

शिवसेना ने नपा का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया नौ बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन।

शिवसेना ने नपा का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया नौ बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन।

सीधी।शिवसेना जिला इकाई द्वारा पूजा पार्क से पैदल मार्च कर नगरपालिका के भ्रष्ट अधिकारियों की शव यात्रा निकाली एवं मुख्य नगरपालिका द्वार पर पुतला दहन किया घंटों मुख्य गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए गोपद बनास एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम 9 बिंदुओं पर ज्ञापन पत्र सौंपा मांग पूर्ण नहीं हुई तो पुनः दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 बिंदुओं पर विरोध करते हुए मांग पत्र रखा गया है जिसमें पहला बिंदु ।

(1) नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार आवेदन के बाद सुनवाई करने में पंगु साबित हो रहा है सीधी नगर रहवासी क्षेत्रों में लगातार ट्रांसपोर्ट एवं बड़े व्यापारियों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर मुख्य मार्गों को बाधित किया जा रहा बड़े वाहनों को नो एंट्री के बावजूद भी शहरी क्षेत्र के घनी आबादी के बीच में जाम लगाया जाता है नियम विरुद्ध व्यापार किया जा रहा जिससे शहरी क्षेत्रों के रहवासियों को बड़े-बड़े वाहन घंटों खड़े होने से समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही अवैध तरीके से रहवासी क्षेत्रों वह 24 वार्ड में रहवासी भवन दुकानों में तब्दील होते जा रहे हैं जिससे नगरपालिका के स्वच्छता के सपने कभी पूरे नहीं हो सकते वह करोड़ों रुपए का स्वच्छता के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है
(2) वर्षों से आ रही ऑटो सब्जी व्यापारियों को स्थान देने कि जो आज शहर की गंभीर समस्या बन चुकी है जिस कारण सड़कों व बाजार सड़कों पर बहन बेटियों माता बुजुर्गों को चलने में समस्या होती है साथी आए दिन सड़क हादसे होते जा रहे हैं जिसका निदान नगरपालिका करने में अक्षम साबित हो रहा है वह नगर सरकार राजनीतिक रोटी सेक बड़े बड़े वाहनों पर सफर हो या समय को और व्यवस्था चौपट कर रहे हैं
(3) या की मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों को हुआ गति दे पैसा दुरुपयोग किया गया है साथ ही नगर में नगर की शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा चुका है नगर सरकार व नगर पालिका के सह पर चल रहा गोरखधंधा बंद किया जाए शासकीय जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने हेतु जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई की जाए वह भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए
(4) चुनावी वर्ष होने के कारण सत्ता पक्ष विपक्ष के नेताओं द्वारा जिस तरह से मुआवजा बेदर्द बांटा गया उसी तरह से पूर्व में आग से ग्रसित दुकान संचालक आज दिनांक तक मुआवजा के लिए भटक रहे हैं शहरी क्षेत्र में पूर्व में व्यापारियों की दुकान में लगी आग पर भी पर व्यक्ति को 13 दुकानों की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए व आगजनी जैसी घटना ना हो जिसको लेकर खस्ताहाल कंडम हो चुके अग्निशामक वाहन की व्यवस्था कराई जाए जहां सिटी कोतवाली में खड़े अग्निशामक वाहन की स्थिति सही की जाए
(5) शहर में गोपाल दास रोड सूखा नदी व शहर के वार्ड क्रमांक 23 में खुर्द स्कूल के पीछे के तालाब कोराई वासियों का भू माफियाओं को मुक्त करा कचरे वह गंदगी में तब्दील होने से बचाव कर सुंदरीकरण हेतु पार्क अनुमान निर्मित किया जाए वह तालाब में शौच क्रिया पर प्रतिबंध लगाया जाए व साफ-सफाई कराई जाए ताकि शाम के समय परिवार जन रहवासियों को घूमने हेतु पर्याप्त स्थान मिले
(6) शहर के 24 वार्डों की हालत बदतर हो चुकी है कांग्रेस द्वारा वचन पत्र के वादों लुमा आज गंदगी में तब्दील किया जा रहा है ना ही वार्डों में दिन में झाड़ू लगाई जाती है और ना ही कचरा उठाया जा रहा जिससे सारे मोहल्लों में गंदगी कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसको लेकर नगर के पार्षदों द्वारा हाल ही में नगर पालिका में धरना दे प्रदर्शित कर कचरा सीएमओ को सौंपा गया था साथ ही तो महेश शहर में बनी नालिय कचरा से बच बाजार रही हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना है योजना आए दिन डॉक्टर के यहां लाइन इसका उदाहरण बना है जिसको लेकर नगर पालिका व उदासीन रवैया लोगों की जान से खिलवाड़ कर स्वच्छता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा
(7) शहर में फुटपाथ में बैठे छोटे छोटे व्यापारियों से बैठक कर जैसे टैक्स बंद किया जाए क्योंकि शहर में बिना उचित स्थान इधर-उधर घूमने की स्थिति में गरीब बेचारे अपना सौदा लेज घूमते हैं साथी कांग्रेस नगर सरकार का वचन पत्र में दिए वादों पर अमल करें साथ ही जब तक उचित स्थान दिया ना हो तब तक टैक्स बैठकी नहीं दी जाएगी
(8) शिवसेना द्वारा दिए गए बिंदुओं पर 15 दिवस का समय दिया जाता है मांग ना पूरी होने पर आंदोलन की राह पर आने के लिए मजबूर होना पड़ता है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर प्रशासन की होती है लापरवाह अधिकारियों के ऊपर जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए
(9) नल जल योजना में करोड़ों रुपए का बंदरबांट कर पाइपलाइन की बिना जांच गुणवत्ता हिंद पाइप डालने का कार्य किया गया जहां 24 वार्डों में आज तक पानी सड़कों पर बहता रहता है जो कि पाइप की क्वालिटी वह जांच किए बिना ठेकेदार की मनमानी के आगे नगर सरकार नतमस्तक साबित हो रही है
इन सभी बिंदुओं पर ज्ञापन पत्र आज जिला कलेक्टर महोदय के नाम सौंपा गया है मामले को अगर कलेक्टर महोदय द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगामी 1 महीने के अंदर पुनः संगठन द्वारा भारी मात्रा में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर एवं जिला प्रशासन की होगी भ्रष्टाचार किसी भी हाल में शिवसेना नहीं बर्दाश्त करेगी अवैध वसूली नगरपालिका बंद करें
इस बीच प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विवेक पांडे टाइगर ग्रुप जिला अध्यक्ष प्रभात जयसवाल जिला उपाध्यक्ष राज राखन सिंह चौहान, जिला सह सचिव विक्रम सिंह चौहान जिला मंत्री अमन शुक्ला विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर संपर्क प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे युवा जिला उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा युवा जिला मंत्री श्रेयस गौतम,युवा ग्रामीण अध्यक्ष प्रभात गौतम, युवा संयोजक मोहित परिहार युवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर,युवा विधानसभा सचिव अजय कुमार साहू महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना सिंह,गौ रक्षक प्रमुख विक्की सोनी, बबलू कुशवाहा, साजन कुमार, अंकुश साहू,सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button