विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने 299.86 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने 299.86 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 20 फरवरी को विकास यात्रा के 15 वें दिन वनांचल के अंतिम क्षोर भुइमाड अंचल के ग्राम पंचायत अमरोला,केशलार,करैल,गैवटा,सोनगढ़ होते हुए भुइमाण में समाप्त हुई ।इस दौरान धौहनी विधायक ने 6 ग्राम पंचायत क्षेत्रो में 299.86 लाख रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया ।इस दौरान उन्होंहे विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया ।
साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने ग्राम रत्नों को शाल श्रीफल देकर सम्माननित किया गया ।विकास यात्रा के दौरान विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा ग्राम पंचायत अमरोला में 47 .50 लाख ,केशलार में 27.52 लाख,करैल में 54.93 लाख,सोनगढ़ में 48.26 लाख,गैवटा में 63.65 लाख ,भुइमाण में 58 लाख रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।यात्रा के दौरान धौहनी विधायक श्री टेकाम द्वारा ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने नशामुक्त समाज की स्थापना हेतु शपथ दिलाई गई।
इस दौरान धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि 2024 तक सबको पक्का आवास मिल जाएगा जिनको आवास नही मिल रहा है मुख्यमंत्री जन सेवा के तहत आवास प्लस में आवेदन दे दीजिये जिससे सभी को आवास मिल सके जिनके पास भूमि नही है वो आवेदन कर दे तो उन्हें भूमि मिल सके ,पीने के पानी के लिए 2 साल के भीतर शुद्ध पेयजल सभी के घरों-घर तक पहुँचाया जाएगा ,कर्मकार्डमण्डल धारी गर्भधात्री महिलाओं को
16 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 20 हजार के सांथ पढाई के दौरान स्कालरशिप की भी सुविधा दी जा रही है वृद्धों को तीर्थ दर्शन कराया जा रहा है किसानों को खेती किसानी के लिए प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है साथ ही खेती किसानी करते समय कोई घटना-दुर्घटना हो जाये तो 4 लाख रुपये देने का भी प्रावधान है लाडली बहना के तहत अब हर माह महिलाओं के पैकेट खर्चा के लिए सभी शादीशुदा महिलाओं को 1-1 हजार रुपये हर माह दिया जाएगा विधायक श्री टेकाम ने कहा कि शासन की बहुत सारी हजारों जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जिसका लाभ आप लोग लीजिये क्षेत्र के विकास के लिए एवम जनता के कल्याण के लिए कोई कमी नही करूँगा उक्त विकास यात्रा में जिला पंचायत सदस्य कुसमी हीराबाई सिंह,जिला पंचायत सदस्य महुआगांव सुरेन्द्र सिंह,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विष्णु गोपाल सिंह,युवा नेता विवेक शुक्ला(विक्कू भैया)जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)डॉ आर डी साहू,जनपद सदस्य अतिबल सिंह,जमुनी देवी,सावित्री पनिका, मंडल अध्यक्ष कुसमी ईश्वरदीन सिंह,निवास संतोष जायसवाल,भा ज यु मो अध्यक्ष सुरेन्द्र वैश्य ,महीपत सिंह,रावेन्द्र उर्मलिया,शेषमणि मिश्रा,भा ज यु मो जिला महामंत्री शुभम जायसवाल,दिवाकर उर्मलिया ,दशमतिया साहू ,ज्ञान तिवारी सरपंच केशलार सत्यनारायण सिंह,अमरोला पार्वती सिंह,करैल बृजभूषण सिंह,भुइमाण लल्ली देवी सिंह,गैवटा कौशल प्रसाद पनिका,सोनगढ़ जगमोहन सिंह ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,लोक निर्माण विभाग एस डी ओ स्तुती गौतम,आजीविका मिशन प्रबन्धक सुरजीत सिंह,डॉ ऋषभ गुप्ता ,मानकुमारी पनाड़िया,उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी,बी आर सी सी अंगिरा द्विवेदी ,बी एस मरकाम,अशोक पांडेय,प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह,सचिव राजेश गुप्ता ,के के द्विवेदी,शिवप्रसाद यादव,राघवेंद्र यादव,राजेश मिश्रा,दीपक मिश्रा ,सुखेंद्र वैश्य भा ज पा आई टी सेल के वरुण पांडेय,आलोक मिश्रा,नीरज मिश्रा,अखिलेश मिश्रा,सहित सभी पंचायतो में हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी भुइमाण आकाश सिंह राजपूत द्वारा पुलिस के जवानों के सांथ अच्छी व्यवस्था की गई थी ।
लोक कलाओं की रही धूम,मिला अपार समर्थन ,एवं सम्मान के सांथ सम्पन्न हुआ विकास यात्रा-कुसमी ब्लॉक में विकास यात्रा को लेकर आम जन मानस के बीच अच्छा खाशा उत्साह देखने को मिला विकास यात्रा वाले जगहों में वनांचल कुसमी के हजारों लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई,जगह-जगह कलश एवम पुष्प वर्षा के माध्यम से विधायक श्री टेकाम का जोरदार स्वागत किया गया ग्रामीण जनो द्वारा विकास का एक ही नाम,कुँवर सिंह टेकाम के जोरदार नारे लगाए गए वृद्धजनों से लेकर जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों, कलाकारों से लेकर ब्लॉक के सभी अधिकारी-कर्मचारियों पत्रकारों, छात्र-छात्राओ तक को सम्मानित किया गया विकास यात्रा में विधायक श्री टेकाम को जनता जनार्दन का अपार जन समर्थन एवम आशीर्वाद मिला,धौहनी विधायक श्री टेकाम जनता के लोकप्रिय विधायकों में से जाने जाते हैं विकास यात्रा में उपस्तिथ लोगों से वो खुद मिलकर समस्याओं , विकास ,एवम योजनाओ का हित लाभ की भी जानकारी लिए सांथ ही कुसमी जनपद के विकास शील सी ई ओ एस एन द्विवेदी के किये गए ग्राम पंचायत में विकास और लोगों को दिए गए योजनाओं की लाभ की वजह से कुसमी ब्लॉक के जिन -जिन ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा पहुँची वहां एक भी शिकायती आवेदन पत्र नही पहुँचे।उत्साह एवम उमड़े जनसैलाब के बीच कुसमी में 14 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा सोमवार 20 फरवरी को सम्पन्न हुई वहीं बीते दिनों 17 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के चुरहट (लहिया)आगमन पर जिन बचे शेष ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा नही पहुँची थी डेट तय करके आने वाले दिनों में वहां भी विकास यात्रा पहुँचेगी।
विधायक ने जताया आभार-धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने विकास यात्रा में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों लोक कलाकारों ,ग्रामीण जनो व पत्रकारों के प्रति आभार जताया ।