मध्यप्रदेश

शहीद सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न,अमिलिया टीम विजेता,हिनौती टीम उपविजेता रही।

शहीद सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न,अमिलिया टीम विजेता,हिनौती टीम उपविजेता रही।

सीधी: सिहावल विधानसभा क्षेत्र में शहीद सैनिक सुधाकर सिंह बघेल की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई ।
फाइनल मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल थे।


विधायक श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि शहीद सैनिक सुधाकर सिंह बघेल एक महान विभूति थे, हमारे देश की सुरक्षा में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा । सीमा पर तैनात जांबाज सैनिकों की वजह से ही आज देश एवं हम सब सुरक्षित है ।
विधायक श्री पटेल ने कहा देश की आजादी के मायने सच्चे अर्थों में जब सार्थक होंगे जब इस देश के खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना के अनुरूप वातावरण मिलेगा। नौजवानों को रोजगार मिलेगा, किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा।किंतु दुर्भाग्य है जो दल सत्ता में बैठे हैं उन्हें समाज की चिंता नहीं है।


विधायक श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं के परिष्कार करने का अवसर मिलता है।
श्री पटेल ने शहीद सुधाकर सिंह की स्मृति के 12 वें सोपान के सफलतम आयोजन के लिए सभी आयोजक साथियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त कि है की आने वाले वर्षों में इससे बेहतर खेल प्रतियोगिता होगी ओर अधिक टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर शहीद सैनिक के पिताजी श्री सच्चिदानंद सिंह ने इस अवसर पर कहा मेरे सुपुत्र को क्षेत्रवासियों ने इतना प्यार और उनके कार्यों को जीवंत रखा इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीधी,श्रीमती काजल वर्मा,अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी श्री चिंतामणि तिवारी,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सिंगरौली श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी,अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी,सीधी श्री ज्ञान प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत श्री श्रीमान सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी अंबिकेश पांडे,अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,बहरी श्री परमजीत पांडे,
अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सिहावल श्री शारदा सिंह, अध्यक्ष कुसमी जनपद पंचायत श्रीमती श्याम सिंह,उपाध्यक्ष,जनपद पंचायत सिहावल श्री मनोज सिंह चंदेल, एडवोकेट श्री मनोज सिंह,जनपद सदस्य श्री जगजीवन पटेल,जनपद सदस्य श्री रवि सिंह,जनपद सदस्य श्री इकबाल अंसारी,महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीधी श्री करुणा सिंधु परौंहा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।


ग्राम हिनौती के स्टेडियम में पिछले 22 दिनों से संचालित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच रोमांचक फाइनल मैच अमिलिया एवं हिनौती की टीम के मध्य रहा इसमें अमिलिया विजेता रही एवं हिनौती उपविजेता रही।
विजेता टीम को स्मृति चिन्ह व 51 हज़ार रु तथा उपविजेता को स्मृति चिन्ह व 25 हज़ार रु की नगद धनराशि दी गई।
मैन ऑफ द मैच एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए।
फाइनल मैच में स्टेडियम भरा रहा और अंत तक रोमांच बना रहा।

शिक्षक श्री पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।

फाइनल मैच के पूर्व स्थानीय कन्या हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री श्री राधिका प्रसाद पटेल के आकस्मिक निधन होने पर स्टेडियम में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button