कोल समाज सम्मेलन में जिले के 12 हजार व्यक्ति करेंगे सहभागिता।

कोल समाज सम्मेलन में जिले के 12 हजार व्यक्ति करेंगे सहभागिता।
सीधी: शबरी माता जयंती के अवसर पर आगामी 24 फरवरी को मैत्री पार्क हवाई पट्टी सीधी सतना में कोल समाज सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सीधी जिले से समाज के 12 हजार व्यक्ति सहभागिता करेंगे। तत्संबंध में कलेक्टर Saket Malviya द्वारा कलेक्ट्रेट में कोल समाज के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ग्रामवार सहभागियों का चिन्हांकन साथ में जाने वाले प्रभारी, सहभागियों के लिये समुचित व्यवस्था, सहभागियों को सकुशल ले जाने व वापस लाने आदि बिन्दुओं पर जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को विकासखण्डवार जाने वाले सहभागियों की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान आवश्यक सुझाव भी दिये।
बैठक में डॉ. मनोज कोल सामाजिक कार्यकर्ता , पी.एल.रावत म.प्र.प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा संस्थान भोपाल, अवधेश कुमार पार्षद, हीरामणि सरपंच मोहनिया, इन्द्रपति कोल , विवेक कोल, डॉ. मनोज कुमार रावत, बृजेश कुमार कोल, मनोज कोल, त्रिवेणी प्रसाद कोल, संजीव कुमार कोल, सुमन कोल आदि उपस्थित रहें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।