मध्यप्रदेश

केपी सिंह ने बालीबॉल स्पर्धा में बढ़ाया जिले का मान लोगों में हर्ष…

केपी सिंह ने बालीबॉल स्पर्धा में बढ़ाया जिले का मान लोगों में हर्ष…

पोल खोल पोस्ट
सीधी

आपकों बताते चलें कि केपी सिंह हायर सेकंडरी स्कूल बंजारी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। केपी सिंह सीधी जिले में ब्लॉक योगा प्रभारी भी हैं। जितनी बखूबी से लोगों को योग सिखाते हैं उतनी ही फुर्ती से बालीबॉल के अच्छे प्लेयर में से एक हैं। केपी सिंह द्वारा सीधी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रीवा संभाग की टीम में शामिल होकर 14 फरवरी से 17 फरवरी तक भोपाल नगर में 9 वी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट स्टेट स्पोर्ट्स 2022 बालीबॉल कबड्डी टेबल टेनिस बैडमिंटन एथलेटिक्स एवं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में सतना समेत समूचे रीवा संभाग का दबदबा रहा।

रीवा संभाग की पुरुष वर्ग बालीबॉल में विजेता रहे । रीवा संभाग के तरफ से बालीबॉल खिलाड़ी सहायक शिक्षक केपी सिंह का बालीबॉल में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा उप संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग भोपाल के आलोक खरे द्वारा केपी सिंह को अच्छे प्रदर्शन का प्रमाण पत्र भी दिया गया। शिक्षक केपी सिंह को आरपी राठिया संकुल प्राचार्य एवं बंजारी स्कूल प्रिंसिपल एल बी सिंह, शिक्षक स्नेह लता तिवारी, रमेश सिंह, शैल सिंह, गीता मिश्रा, अल्पना मिश्रा, पुष्पावती, ओम प्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र तिवारी, राजेश, अरुण सिंह, सुधा सोनी, विमला सिंह, उदयपाल, मंजू एवं किरण सिंह सहित अन्यजनो ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button