रेत का अवैध परिवहन करते 407 वाहन जप्त दो अन्य वाहन पर हुई कार्यवाही न्यूज़ अपडेट…

रेत का अवैध परिवहन करते 407 वाहन जप्त दो अन्य वाहन पर हुई कार्यवाही न्यूज़ अपडेट…
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिंहावल। जैसा कि हमने आपको इसके पहले अपडेट में बताया था कि आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को रात भ्रमण के दौरान बहरी थाना अंतर्गत खेतौही घाट सोन नदी अभ्यारण प्रतिबंधित क्षेत्र से एक 407 वाहन क्रमांक MP-53 GA 2793 पकड़ कर थाना बहरी में खड़ा किया गया। एवं दो अन्य वाहन जो सरहंगता पूर्वक अभिषेक सिंह उर्फ बेटू एवं पुष्पराज सिंह के द्वारा जबरन शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए वाहन को छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे।
जिसके संबंध में थाना बहरी में दोनों माफियों के विरुद्ध F.I.R. पंजीबद्ध कराया गया जहां अभिषेक सिंह उर्फ़ बेटू के वाहन क्रमांक का नंबर है – U P 64.T 1638 अंकित होना बताया गया तथा वही एक वाहन बगैर नंबर एवं पुष्पराज सिंह का होना बताया गया। जिन पर थाना बहरी मे मामला पंजीबद्ध कर लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में मौजूद रहे
योगेंद्र तिवारी परिक्षेत्र अधिकारी, वीट गार्ड जोखी लाल प्रजापति, रमेश सोनकर, सर्वेश मिश्रा, रामराज बसोर, ओमकार यादव, श्रमिक जगमोहन पाल एवं बहरी पुलिस का कार्यवाही मे विशेष योगदान रहा।