पर्यावरण और प्रकृति के शोषक नहीं बल्कि संवाहक बने — जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मिश्रा।

पर्यावरण और प्रकृति के शोषक नहीं बल्कि संवाहक बने — जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मिश्रा।
भारत स्काउट गाइड ने विश्व चिंतन दिवस पर आयोजित किया जिला स्तरीय कार्यक्रम
सीधी । भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ द्वारा स्काउटिंग के संस्थापक एवं जनक सर लार्ड वेडिंग पावेल की 167 वी जयंती पर अंतरराष्ट्रीय विचार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा के मुख्यआतिथ्य में एवं संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्रमणि दुबे की अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट डॉ प्रेम लाल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह वरिष्ठ शिक्षक अरविंद गौतम, बी ई ओ लक्ष्मीकांत शर्मा और जिला कमिश्नर गाइड डॉ श्वेता सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें स्काउट एवं गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय मिश्रा ने स्काउट और गाइड की संकल्पना के बारे में बताया वही जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट डॉ प्रेमलाल मिश्रा ने कहां की विश्व चिंतन दिवस पर सभी विद्यार्थी स्वयं का चिंतन करते हुए भारत माता के कल्याण में अपनी भूमिका तलाशें। पर्यावरण को बचाएं। प्रकृति के शोषक नहीं वल्कि संवर्धन में अपनी भूमिका तलाशे। स्काउटिंग छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे ने कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियां जिले भर में संचालित है। छात्र-छात्राओं के विकास के लिए शिविर लगाए गए वही नए शिक्षकों के लिए विगनर्स कोर्स, प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ समाजोपयोगी कार्य जैसे पौधारोपण, जागरूकता अभियान व अन्य प्रकार के प्रकल्प किए गए, जिसमें जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। जिला कमिश्नर गाइड डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि दूसरों के लिए जीवन जीना सीखें और प्रकृति और सामूहिक जीवन ही स्काउटिंग है। परिसर की स्वच्छता भी आवश्यक है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहां की अनुशासित जीवन और समय पाबंदी व्यक्ति को महान बनाती है।
राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड डॉ श्वेता सिंह और जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश रतन पांडे को वारंट प्रमाण पत्र और बेसिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले सैकड़ों शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व स्वागत भाषण भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव हरिशंकर पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश रतन पांडे ने और आभार प्रदर्शन संयुक्त सचिव शशि गौतम ने किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूर्द के प्राचार्य विमल प्रकाश गुप्ता, के पी सिंह, रमा सिंह, नीलू सोनी, माखन मिश्रा, संजय पांडे, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त मनीष गुप्ता, पुष्पेंद्र चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मॉडल बेसिक, उत्कृष्ट विद्यालय, ज्योत्सना विद्यालय, अबोध बाल शिक्षा निकेतन, ज्योति हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक गीत, भाषण, जमुनाष्टक कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में स्काउट और गाइड ने भाग लिया।