singrauli : बेकाबू बस के चालक ने तीन बारातियों की ली जान जाने मामला

आधा सैकड़ा बाराती घायल,8 बारातियों की हालत नाजुक,लंघाडोल से बारात लेकर वापस नवजीवन विहार आ रही थी बस,पेंड़ से टकराई
पोल खोल सिंगरौली
एक बेकाबू बस के चालक ने तीन बाराती अनायास काल के गाल में समा गया। यह हादसा जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी में गुरुवार को तकरीबन 11 बजे है। जहां बारातियों को लेकर लंघाडोल से नवजीवन विहार आ रही प्रिया बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस भीषण सड़क हादसे में आधा सैकड़ा सवारियों को मामूली एवं 8 बारातियों को गंभीर चोटें आयी हैं। जिनका ईलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बस में करीब 70 बाराती सवार थे।
उक्त हादसे के संबंध में माड़ा टीआई कपूर त्रिपाठी ने बताया की ग्राम लंघाडोल से बारातियों को लेकर प्रिया बस वापस विंध्यनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन बिहार जा रही थीं कि जैसे ही बस माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी पहुंचती है की अचानक सामने आए अज्ञात मोटरसकल सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो पेड़ में जाकर भीड़ गई। हादसे में बस के सामने दाहिने तरफ बैठे बारातियों में से मानिक केस पुत्र हीरालाल बियार उम्र 45 वर्ष निवासी, अमर केस बिंद पुत्र श्यामलाल बिंद उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी नवजीवन विहार व भाईलाल बियार पुत्र रिचक उम्र 50 वर्ष निवासी जोबगढ़ थाना बरगवां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
30 बारातियों को आई चोटें,आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप सेे घायल
जानकारी के अनुसार प्रिया बस में तकरीबन 50 की संख्या में बाराती सवार थे। जिनमे से लगभग 30 बरातियों को चोटे आई हैं और इनमें से बादल बियार पिता बिहारी लाल 21 वर्ष, रामप्यारे पिता बिहारी लाल 24 वर्ष निवासी दुधीचुआ, लक्ष्मण प्रसाद साकेत पिता राम दुलारे साकेत 30 वर्ष निवासी गहिलरा, श्रवण साकेत पिता पवन कुमार साकेत उम्र 13 वर्ष निवासी तियरा, छत्रपाल सिंह पिता थान सिंह 41 वर्ष निवासी कमई, राम मिलन 37 वर्ष, अरविंद साकेत पिता दुलारे साकेत 25 वर्ष निवासी गहिलरा ए बहादुर सिंह पिता बसंत लाल सिंह 40 निवासी धरी, कन्हैयालाल बियार उम्र 45 वर्ष एवं रामकृष्ण बियार उम्र 35 वर्ष निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 4, लालता प्रसाद साकेत पिता राजेश साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी गहिलरा, सालिक राम 30 वर्ष सहित तकरीबन तीन दर्जन बाराती इस घटना में घायल हुए हैं। वहीं तकरीबन डेढ़ दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों के द्वारा रेफर करने की बात कही जा रही थी। वहीं इस घटना में एक दर्जन के करीब बाराती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार व निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं।
खुशी का माहौल मातम में पसरा
बस में हंसी,मजाक,ठिठोली एवं रतजगा सहित अन्य विषयों पर हंसी,मजाक एवं गाना,गपशप बाराती कर रहे थे। शायद उन्हें नहीं पता था कि एक ही पल में इतना बड़ा हादसा हो जायेगा। देखते ही देखते बस बेकाबू होकर पेंड़ से टकरा गयी। जहां इसकी खबर मिलते ही बाराती एवं घराती पक्ष में खुशी के स्थान पर मातम में माहौल तब्दील हो गया।
शोकाकुल परिजन व घायलों से मिलने पहुंचे देवसर विधायक
घटना की खबर मिलते ही देवसर विधायक सुभाष वर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंच शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनको ढाढ़स बंधाया और गंभीर रुप से घायल सभी लोगों से मिलकर उनके उपचार में किसी भी तरह कोई कमी नहीं आने का आश्वासन दिया। घायलों के उपचार में कोई कमी ना इसके लिए चिकित्सकों से भी मिलकर बेहतर उपचार करने के लिए कहा। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी चिकित्सालय पहुंच घायल मरीजों का जायजा लिया। साथ ही सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को मरीजों को बेहतर देखभाल के लिए निर्देशित किया।
तेज रफ्तार में थी बस,सामने आ गया था बाइक सवार
घायल बारातियों की बातों पर गौर करें तो जिस समय प्रिया बस बरात लेकर लंघाडोल से विंध्यनगर के लिए रवाना हुई और धरी गांव के मुख्य मार्ग जंगल के किनारे पहुंची तो सामने से आ रही बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि बस चालक नशे की हालत में धुत था और तेज रफ्तार बस को चला रहा था जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और इतना बड़ा हादसा घटित हो गया। घटना के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया जंगल में चीख-पुकार से राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तत्काल इस घटना की सूचना माड़ा पुलिस को दी गई।