इस समय अतिक्रमण का दौर जारी, कार्यवाही के नाम से अधिकारी कर्मचारियों के छूटते हैं पसीने…

इस समय अतिक्रमण का दौर जारी, कार्यवाही के नाम से अधिकारी कर्मचारियों के छूटते हैं पसीने…
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिहावल। आपको बताते चलें कि इस समय सिहावल ब्लाक अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में शासकीय जमीनो, एवं शासकीय तालाबो,के साथ साथ शासकीय संस्थानों में अतिक्रमण का दौर जोरो से चल रहा है। वही कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के पशीने छूटते नज़र आ रहा है।
सिहावल मुख्यालय के ग्राम पंचायत गेरुआ में अतिक्रमण का एक मामला सामने आया
आपको बताते चलें कि सिहावल मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरुआ के पहरी केतकिन मोहल्ले में अचानक सैकड़ों की तादाद में स्थित लोग, शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर झिन्गी झोपड़ी बनाना प्रारंभ कर दिए जबकि वह जमीन कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि यह जमीन जवाहर बाग एवं समिति केंद्र के नाम से चिन्हित एवं अधिकृत की जा चुकी है। साथ ही वहीं पर आंगनवाड़ी भवन भी संचालित है। और उसके चारों तरफ अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण के दौरान जिस तरह की स्थिति वहां पर देखी जा रही है कभी भी बड़ा लंबा विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। वही कुछ लोगों के द्वारा दबे मुंह कहा जा रहा था कि क्षेत्र के कुछ तथाकथित नेताओं के द्वारा यह कृत्य करने को कहा गया जो यह कृत प्रारंभ है। लगातार विवाद की स्थिति उत्तेजित कुछ लोगों के द्वारा बनी हुई है।
हल्का पटवारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा कहा गया कि मैं प्रतिवेदन बनाकर अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी अवगत करा कर जो दिशानिर्देश होगा उसके अनुसार न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी।
हालांकि क्षेत्र के तथाकथित कोई भी नेता अतिक्रमण स्थल पर मौजूद नहीं दिखाई दिए पर लोगों के द्वारा दबे मुंह चर्चा का विषय बना रहा।
अब आप अंदाजा लगा सकते है कि यह सब वोट बैलेंस की राजनीति है। अतिक्रमण के दौरान उत्तेजना में कोई व्यक्ति एक दूसरे के ऊपर यदि हमला करता हैं तो कौन होगा इसका जिम्मेदार देखना दिलचस्प होगा। तब तक के लिए बने रहे हमारे साथ।