मध्यप्रदेश

छोटी सी लापरवाही पड़ी महंगी,खुशियां मातम में बदली।

छोटी सी लापरवाही पड़ी महंगी,खुशियां मातम में बदली।

करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत,  …

पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट

सीधी सिंहावल।  जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा में घर में कार्य कर रहे 18 वर्षीय युवक पवन कोल पिता देवशरण (मुन्ना) कोल की बिजली के करंट के चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में एक छोटा सा कार्यक्रम था और कुछ रिश्तेदार व परिवार के लोग शामिल थे उसी दरमियान शाम लगभग 4:00 से 5:00 बजे के आसपास घर के अंदर लगे बोर्ड में कुछ खराबी आ गई जिसको पवन बनाने चला गया। उसी दरमियान वह करंट के चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

मातम में बदली खुशियां

जहां एक ओर घर में कार्यक्रम हो रहा था। वही इस घटना ने परिवार व क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस पूरे घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जब घटनाक्रम की जानकारी गांव एवं आस-पड़ोस के लोगों को तो लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया।

अमिलिया पुलिस को दी गई सूचना

घटना की जानकारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनवर्षा गिरीश द्विवेदी के द्वारा अमिलिया पुलिस को दूरभाष के माध्यम दी गई। जहां पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर रात्रि होने की वजह से आज सुबह करीब 11:00 शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button