खुटार चौकी के बगल में कबाड़ दुकान चर्चाओं का बाजार गर्म

कबाड़ दुकान पर कार्यवाही कब ?
रद्दी के नाम पर अवैध कबाड़ का काम जोरो पे
पोल खोल सिंगरौली
ये क्या खुटार चौकी के बगल में खुलेआम चल रहा है अवैध कबाड़ का कारोबार क्या पुलिस को कानो कान खबर नहीं ऐसा तो हो ही नहीं सकता की खुटार पुलिस को मालुम न हो ?
सामने से कूट पेपर और पीछे कई एकड़ में फैला है कबाड़ दुकान देखने के बाद लोगो की आखे फटी की फटी रह जाती है आप को बताते चले की इस कबाड़ के दुकान से कोयला खदानों की दुरी ज्यादा नहीं है जिससे इस कबाड़ दुकान में खदानों से चोरी का माल आसनी से यहाँ पहुंचा दिया जाता है पिकअप के माध्यम से रात और भोर में
बतादे की इस दुकान संचालक के द्वारा दिन में खुले आम बड़ी गाड़ियों में खदानों से चोरी किये गए कबाड़ को दबगई के साथ लोड करवाकर दूसरे जगह पहुंचवा दिया जाता है ?
सवाल खड़ा होता है की क्या बगल में पुलिस चौकी है क्या पुलिस को कानो कान खबर नहीं लगता और बगल में अवैध कारोबार हो रहा है वही हीरोइन भेचने वाले का चालान शराब में कर दिया जाता है तो सवाल जरूर खड़ा होता है की क्या पुलिस को नहीं मालुम है की चौकी के बगल में क्या हो रहा है ?