194 बकायदारों के बिजली कनेक्शन कट

पोल खोल सिंगरौली
तीन बकायेदारों की सम्पत्ति कुर्क,एमपीईबी की कार्रवाई, मचा हड़कम्प
बिजली बकायेदारों के खिलाफ एमपीईबी का सख्त कार्रवाई जारी है। बिजली बिल वसूली एवं बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए आज तीसरे दिन करीब 194 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद कर दिये गये हैं। इन उपभोक्ताओं पर 22 लाख की रकम बकाया है। एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढऩ के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन विच्छेद करने एवं बड़े बकायेदारों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है।
आज गुरूवार को 194 बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये। इन पर तकरीबन 22 लाख 38 हजार की बिजली बिल बाकी है। लगातार सूचना देने के बावजूद बिजली बिल जमा नहंी कर रहे थे। वहीं बड़े बकायेदार गनियारी के शांती मोहल्ला निवासी विकास गुप्ता पिता अर्जुन प्रसाद गुप्ता का घरेलू बिजली बिल 88336 रूपये बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिये गये।
साथ ही इसी मोहल्ले के एमडी असलम पिता सैकूर मोहम्मद का घरेलू बिजली बिल 83804 रूपये एवं गनियारी निवासी संदीप सोनी पिता माता प्रसाद सोनी घरेलू उपभोक्ता राशि 45596 रूपये बकाया होने के कारण इन तीनों बकायेदारों के खिलाफ कुर्की कार्रवाई करते हुए विकास गुप्ता व एक टू व्हीलर जप्त किया गया। साथ ही एमडी असलम एवं संदीप सोनी के घर की कुर्की कार्रवाई की गयी। इसके अलावा 30 अन्य बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के घर कुर्की संबंधी नोटिस चस्पा की गयी है। एमपीईबी के इस कार्रवाई से बिजली बिल के बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है