हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये एवं सरकारी नौकरी देने का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया वादा।

हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये एवं सरकारी नौकरी देने का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया वादा।
रीवा- सीधी के मोहनिया में हुए बस हादसे के घायलों को देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संजय गांधी के अस्पताल पहुंचे, घायलों से मिले और उनके उपचार का पूरा आश्वासन दिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान हादसे के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये राहत राशि और परिजनों की योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में अवसर देने का वादा किया, घायलों को उपचार के अलावा 2 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी, साधारण घायलों के परिजनों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो नहीं बच पाए उनके संरक्षक हम हैं, उनके परिवार की पूरी सहायता होगी विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा, परिवार के दुख को कम करने का प्रयास होगा ,संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है ।