मध्यप्रदेश

सीधी घटना न्यूज़ अपडेट: कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, अनुमानित 15 की मौत।

सीधी घटना न्यूज़ अपडेट: कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, अनुमानित 15 की मौत।

सीधी जिले की मोहनिया टनल के पास बड़ा हादसा: 4 दर्जन से ज्यादा घायलों को भेजा रीवा और सीधी अस्पताल
———-
सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं दो बसें हादसे का ​शिकार हो गईं। मोहनिया घाटी में खड़ी दो बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया।

इससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 दर्जन से ज्यादा घायलों को रीवा और 1 दर्जन सीधी अस्पताल भेजा गया। ऐसे में मरने वालाें की संख्या बढ़ सकती है। हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा। सतना में रुके मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान भी रात करीब 1 बजे घटनास्थल पर गए।

बताया गया कि सीधी जिले से सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बसें आईं थीं। शाम करीब पांच बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस सीधी जा रही थीं। मोहनिया टनल के पास उनके रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। दो बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। ​टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस रोड से नीचे गिर गई। हादसे कई लोग बस के नीचे आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। घटना स्थल से 9 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। रेस्क्यू कर जिन्हें चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरचुरी में pm के लिए रख्खा गयाहै
सीधी में 2 की मौत व रीवा में 4 की मौत कुल 15 लोगो की हादसे में हुई मौत…

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button