सरकार की उदासीनता के कारण हुआ हादसा : कमलेश्वर पटेल,शासन-प्रशासन दुर्घटना का जिम्मेदार।

सरकार की उदासीनता के कारण हुआ हादसा : कमलेश्वर पटेल,शासन-प्रशासन दुर्घटना का जिम्मेदार।
सरकार की उदासीनता के कारण सीधी जिले के बरखडा में हुआ हादसा। जनसामान्य जान देकर चुका रहा है सरकार की लापरवाही की कीमत । दर्दनाक हादसे के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार।
उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि बस दुर्घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है,जर्जर सड़क, ट्रकों में ओवरलोडिंग व बस में निर्धारित सीमा से अधिक व्यक्तियों के बिठाने से घटना घटित हुई है।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि पिछले 19 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो प्रदेश के सम्मानीय नागरिकों के लिए सड़क, पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को उपलब्ध कराने में पूरी तरह असफल रही है।
वाहन एवं लोग सड़क की दुर्दशा पर अपने आंसू बहा रहे है।
उन्होंने कहा कि सीधी-सिंगरौली,सीधी-रीवा सहित अन्य सड़कों की बदतर हालत की वजह से यहाँ आये दिन दुर्घटना हो रही है। यहाँ आवागमन करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सड़कों की दुर्दशा के कारण दो वर्ष पूर्व यात्री बस का जलमग्न होना एवं पलटने से अनेकों निर्दोष यात्रियों की असमय मौत की बड़ी घटना घटित हुई है। इस हादसे के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार है।
विधायक श्री पटेल ने कड़े शब्दों में कहा कि सीधी, रीवा,सिंगरौली सहित पूरे प्रदेश में यह आलम है कि आमजन को निजी यात्री बसों में ठूंस ठूंस कर भरा जाता है और उनसे मनमाना किराया वसूला जा रहा है। 32 सीटर की बस में 60 लोगों को ले जाना यह सामान्य बात सी हो गई है।
विधायक श्री पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शासन तंत्र का दुरुपयोग कर जैन के धन की हानि कर रहा है।
भाजपा सरकार शासन-प्रशासन का दुरुपयोग कर भीड़ जुटाओ-झूठ फैलाओं कार्यक्रम में लगी हुई है।
इसके लिए शासन तंत्र सत्ता का बेजा इस्तेमाल करके मैदानी शासकीय अमले को लक्ष्य देकर कार्य करवा रहा है,उसी का परिणाम है की आवश्यकता से अधिक निर्दोष ग्रामीण जनों को सतना के कार्यक्रम में जबरन ले जाया गया और यह दुर्घटना घटित हुई ।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि सरकार की लापरवाही और उदासीनता से यहां के निवासी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है।
शवों को कचरा वाहन से ले जाना अमर्यादित।
विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने इस घटना में मृतकों के शवों को कचरा वाहन से ले जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा अमर्यादित,अनैतिक आचरण किया है जो कदाचार की श्रेणी में है ।
गरीबों के शवों के साथ जो असम्मान किया गया है। उसके दोषियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जानी चाहिये।
विधायक श्री पटेल ने बस दुर्घटना को अत्यंत दुखद एवं ह्रदय विदारक बताया है उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
विधायक श्री पटेल ने प्रदेश शासन द्वारा मृतकों को जो राशि की घोषणा की है वह अपूर्ण है मृतक के परिजनों को कम से कम 50 लाख रु,गंभीर घायलों को 20 लाख रु एवं अन्य घायलों को पांच लाख रु देने की मांग की है। साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए शीघ्र ही कड़े कदम उठाने की बात पर बल दिया है।