FEATUREDभारतमध्यप्रदेश

Singrauli : एनसीएल की केंद्रीय कर्मशाला में लगाया स्वास्थ्य शिविर

 

पोल खोल सिंगरौली

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला जयंत ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अजगुढ़ के पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।

प्रात: 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक चले शिविर के दौरान आस पास के 357 पुरुष व महिला मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं ।

इस दौरान उपस्थित गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ दी गईं । इसके साथ ही मौसमी बीमारियों, चर्म रोग, जोड़ों के दर्द जैसी अनेक बीमारियों का इलाज किया गया । मरीजों को दवाइयाँ, कैल्सियम, बी कॉम्प्लेक्स व विटामिन सीरप, दर्द निवारक तेल व मलहम इत्यादि का वितरण किया गया । इसके साथ ही आयरन के कैप्सूल तथा सीरप, प्रोटीन पाउडर व पोषक बिस्किट्स के पैकेट भी वितरित किए गए ।

यह स्वास्थ्य शिविर स्टाफ अधिकारी (चिकित्सा),केंद्रीय कर्मशाला जयंत डा. श्रीमती बी. पंडित ,मेडिकल टीम एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से सम्पन्न हुआ । गौरतलब है कि पूर्व मेन भी केंद्रीय कर्मशाला की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहे हैं ।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button