मध्यप्रदेश
बस दुघर्टना के घायलों एवं उनके परिजनों के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई में रहेगी निःशुल्क भोजन की व्यवस्था।

बस दुघर्टना के घायलों एवं उनके परिजनों के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई में रहेगी निःशुल्क भोजन की व्यवस्था।
सीधी 25 फरवरी 2023
कलेक्टर साकेत मालवीय के निदेर्श पर शनिवार को मोहनिया टनल के पास बस दुघर्टना में घायल व जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार हेतु भतीर् मरीज व उनके परिजनों के लिए नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा भोजन का वितरण किया गया है। उनके परिजनों के लिए अस्पताल परिसर स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क भोजन व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भतीर् मरीजों अथवा उनके परिजनों को भोजन व्यवस्था में किसी प्रकार की असुविधा होने पर दीनदयालअंत्योदय रसोई के प्रभारी श्री संदीप मिश्रए सिटी मिशन मैनेजर नगर पालिका परिषद सीधी मोबाइल न0 9827440215 पर संपकर् करने की सलाह दी गई है।