शासकीय शिक्षक ने अतिथि शिक्षक के साथ की मारपीट,मामले की कुसमी थाने में पहुंची शिकायत।

शासकीय शिक्षक ने अतिथि शिक्षक के साथ की मारपीट,मामले की कुसमी थाने में पहुंची शिकायत।
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी विकाश खण्ड कुसमी के शासकीय हाई स्कूल रूदा का मामला सामने आया है जहां कार्यरत अतिथि शिक्षक विहारी सिहं ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि 24फरवरी को वह विद्यालय गये हुये थे,तब प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कमलनारायण सिहं से उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद हो गया जबकि अतिथि शिक्षक वर्ग दो यानी हाई स्कूल मे कार्यरत है फिर भी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कमलनारायण सिहं ने रौब दिखाते हुये प्राचार्य की जगह स्वयं अतिथि शिक्षक वर्ग 2 की उपस्थिति के संबंध मे विवाद शुरू कर दिये और विवाद इतना बढ गया कि शासकीय शिक्षक कमलनारायण सिहं ने अतिथि के साथ मारपीट कर दी,जिससे अतिथि शिक्षक के आंख में गंभीर चोट आई हुई है।
मामले के संबंध पर अतिथि शिक्षक विहारी सिहं ने वापस आकर कुसमी थाने में लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है,पूरे मामले पर कुसमी पुलिश जांच मे जुट गई है।वही अतिथि शिक्षक कुसमी व्लाक के अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं जिससे कुसमी विकासखंड के सभी अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है वहीं पूरे मामले पर अतिथि शिक्षक संघ खंड स्तरीय अधिकारियों को सूचित कर संबंधित शासकीय शिक्षक के ऊपर ठोस कार्यवाही की मांग करने की तैयारी मे लगे है और यदि कार्यवाही संबंधित शिक्षक पर नही होती तो सभी अतिथि शिक्षक अपने कार्य का बहिष्कार भी कर सकते हैं।