FEATUREDभारतमध्यप्रदेश

इंदौर के विजय नगर थाने में लगी भीषण आग, दो दर्जन वाहन जलकर खाक

 

शहर के विजयनगर थाने में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। रविवार सुबह 11 बजे यह घटना हुई। आग की वजह से यहां पर रखे जब्त वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और निगम की टीम यहां पर पहुंची। लगभग एक घंटे तक आग बुझाने के प्रयास के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। इस दौरान बहुत देर तक ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई।

थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि थाने में पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त हुए वाहनों को रखा जाता है। रविवार सुबह बिजली का तार टूटकर गिरा और इससे यहां पर आग लग गई। आग वाहनों में फैल गई जिसकी वजह से इसने भीषण रूप ले लिया। थाने का स्टाफ तुरंत ही बाहर आ गया था। बहुत तेजी से आग को बढ़ता देख तुरंत फायर ब्रिगेड और निगम की टीम को बुलाया गया। टीमों ने आग बुझाई।

थाने में रखा सामान जला, जरूरी दस्तावेज भी खाक

आग की वजह से थाने मेें रखा सामान भी जल गया। इसके साथ जरूरी दस्तावेज भी जल गए। आग में 20 वाहन भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इन्हें पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया था। टीआई के केबिन को कुछ नुकसान नहीं हुआ है।

लसूडिय़ा में भी जल गए थे वाहन

कुछ महीने पहले थाना लसूडिय़ा में भी आग लगी थी। इसमें 60 बाइक, स्कूटर और पांच कारें जल गईं थी। यह आग भी शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

थाने में बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं वाहन

शहर के थानों मेें बड़ी संख्या में जब्त किए वाहन खड़े रहते हैं। इन्हें किसी एक जगह पर व्यवस्थित तरीके से रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। हालत यह है कि कई थानों में चोरी और अन्य मामलों से जब्त नए वाहन भी कई साल से बाहर ही खड़े हैं और पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। समय समय पर पुलिस इन्हें निकालने के लिए बोली भी आयोजित करती है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button