कहासुनी को लेकर विवाद इतना बढा की जमकर भाजी गई लाठियां चार हुए घायल…

कहासुनी को लेकर विवाद इतना बढा की जमकर भाजी गई लाठियां चार हुए घायल…
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिहावल। आपको बताते चलें सिहावल मुख्यालय अंतर्गत ग्राम रामपुर और सबैचा के चौराहे पर 23 फरवरी को देर रात तेज रफ्तार बाइक नशे में चलाने को लेकर बाइक चालाक से कहासुनी हो गई। और यह मामूली सी कहासुनी इतना बढ़ गया कि लोगों को लाठियां भांजनी पड़ी जिसमें 4 लोगों को चोटे आई और घायल हो गए।
घटनाक्रम की जानकारी सिहावल पुलिस को दी गई।
देर रात जब मामला गंभीर रूप में परिवर्तित हो गया तो स्थानीय लोगों के द्वारा सिहावल चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। जहां तत्काल सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हो रहे दोनों पक्षों के बीच शांति व्यवस्था बनाते हुए घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल भेजा गया।
झगड़े का कारण बना नशा एवं तेज रफ्तार चलना
वही लोगों के द्वारा बताया गया एक व्यक्ति जो सबैचा निवासी है जो काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था एवं नशे में धुत था। बाजार के एक बच्चे को छू जाने से दोनों के बीच गाली गलौज का आलम उत्पन्न हुआ। जहां बाइक चालक नशे में होने की वजह से अपना आपा खोते हुए झगड़े को गंभीर रूप में परिवर्तित कर दिया और धीरे-धीरे झगड़े का रुख इतना बढ़ गया कि वह लाठी और डंडे में परिवर्तित हो गया। और जमकर दोनों पक्षों के द्वारा लाठियां भाजी गई जिसमें चार लोग चोटिल हुए जिनका उपचार सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य में कराया गया। साथ ही दोनों पक्षों के विरुद्ध सिहावल पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध करते हुए धारा 294,323,506,34,427 के तहत् पंजीबद्ध किया गया। और विवेचनात्मक कार्यवाही में पुलिस जूटी हुई है।
कहीं ना कहीं आए दिन नशेड़ियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसका खामियाजा घर के परिजनों को भुगतना पड़ता है। इस समय की स्थिति में पुलिस का डर लोगों के मन में बिल्कुल नहीं रहता है। इसी बजह आए दिन अपराध का ग्राख बढ़ रहा है।
इनका कहना है
स्थानीय लोगों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से मुझे जानकारी दी गई जहां तत्काल देर ना करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहां विवाद की स्थिति गंभीर थी लोगों के द्वारा गाली गलौज के साथ लाठी-डंडे भांजे जा रहे थे। जहां शांति व्यवस्था बनाते हुए घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावा उपचार के लिए भेजवाया गया।