मध्यप्रदेश

एकलौते हैंड पंप पर ठेकेदार का कब्जा, पीने के पानी की बढ़ी मुश्किलें अधिकारी एवं नेताओं के आंख पर बंधी पट्टी…

एकलौते हैंड पंप पर ठेकेदार का कब्जा, पीने के पानी की बढ़ी मुश्किलें अधिकारी एवं नेताओं के आंख पर बंधी पट्टी…

सीधी सिंहावल। आपको बताते चलें कि एसडीएम कार्यालय के सामने एकलौता हैंड पंप स्थित है। जिस पर बन रहे नवनिर्मित एसडीएम कोर्ट का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के द्वारा हैंडपंप के बोर में मोटर पंप डालकर कब्जा कर लिया गया है। जहां आए दिन लोगों को पीने के पानी को लेकर मुश्किलें बढ़ रही हैं। अब तो गर्मी का मौसम भी आ गया है। जहां आए दिन पानी की जरूरते बढ़ रही है। उसी इकलौते हैंडपंप से एसडीएम कार्यालय जनपद मुख्यालय में आने वाले हितग्राही अपनी प्यास बुझाते थे। मोटर पड़ने की वजह से हैंड पंप का सिस्टम समाप्त हो गया है जिसकी वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट गोल होने के बाद कैसे चलेगा मोटर पंप।

साहब के कार्यालय में तो पहुंचता है आरो का पानी

मुख्यालय कार्यालयों में साहब और उनके कर्मचारियों के लिए शुद्ध आरो का पानी पीने के लिए पहुंच रहा है परंतु जो हितग्राही मुख्यालय कार्यालय में आने के लिए गाड़ी के किराए के लिए मोहताज है तो भला आरो का पानी अपनी प्यास बुझाने के लिए कैसे खरीद पाएगा। फिर भी प्यास बुझाने के लिए उन्हें होटलों का ही सहारा लेना पड़ेगा।

चुनाव आते ही क्षेत्र के बड़े-बड़े नेताओं के द्वारा विकास की गंगा बहाने के वादे तो किए जाते हैं पर वह आसमान से धरातल तक नहीं पहुंच पाते और किए हुए वादे 5 साल तक उनके कार्यालयों तक सिमट कर रह जाते हैं।

आखिर इस गंभीर समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ सफेद पोशागदारो के द्वारा क्यों नहीं लिया जाता संज्ञान में।

वही कार्यालय के समीप मौजूद है कुछ जनप्रतिनिधियों का कार्यालय भी हैं। आए दिन हमेशा जनपद से लेकर एसडीएम कार्यालय तक आना जाना इन सब जनप्रतिनिधियों का बना रहता है। लेकिन यह बात इन सब जनप्रतिनिधियों के पल्ले क्यों नहीं पड़ती यह समझ से परे हैं। आखिर कब तक गरीब जनता को इस तरह की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा या फिर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त ठेकेदार पर कोई अधिकारी कर्मचारी उचित कार्यवाही करने की हिम्मत जूटा पाएगा या नहीं। देखना दिलचस्प होगा। नेस्ट अपडेट का बस करें थोड़ा सा इंतजार अगली अपडेट कुछ ही देर में।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button