महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे सीधी,सिकेल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का करेंगे अवलोकन।

महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे सीधी,सिकेल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का करेंगे अवलोकन।
सीधी 27 फरवरी 2023
महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल का जिला सीधी में दिनांक 28 – 02 – 2023 से 02 – 03 – 2023 तक भ्रमण कायर्क्रम प्रस्तावित है।
महामहिम राज्यपाल के जारी दौरा कायर्क्रम के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल दिनांक 28 – 02 – 2023 को 3 बजे हेलीपैड सीधी आगमन होगा। इसके पश्चात श्री पटेल हेलीपैड से परसिली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद का माननीय राज्यपाल समय आरक्षित रहेगा एवं परसिली में रात्रि विश्राम करेंगें।
राज्यपाल श्री पटेल दिनांक 01 माचर् 2023 को सुबह 10 बजे परिसिली से ग्राम पंचायत चमराडोल के लिए प्रस्थान करेंगें। 10ण्10 बजे से 10ण्30 बजे तक ग्राम पंचायत चमराडोल में सिकेल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात 10ण्30 बजे से 11ण्30 बजे तक शासन की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों तथा जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 11ण्30 बजे से 12ण्15 आंगनवाड़ी केंद्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12ण्15 बजे से 01 बजे तक ग्राम पंचायत चमराडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में भोजन करेंगे। दोपहर 01 बजे परसिली वापसी एवं 04 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल श्री पटेल सायं 4 बजे परसिली से संजय टाइगर रिजवर् के लिए प्रस्थान एवं सायं 4ण्25 बजे से 6 बजे तक संजय टाइगर रिजवर् में भ्रमण करेंगे। सायं 6 बजे परसिली वापसी होगी एवं इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 02 माचर् 2023 को सुबह 09 बजे सीधी से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें।