SINGRAULI : एनसीएल की जयंत परियोजना के वर्कशॉप से चोरी कर सामान ले जाते 2 लोगों को पकड़ा

पोल खोल सिंगरौली
सिंगरौली जिले की जयंत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परियोजना के वर्कशॉप से सामान चोरी कर ले जाते वाहन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिंगरौली पुलिस अधक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर एवं थाना प्रभारी महोदय विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत जितेन्द्र सिंह भदौरिया की सतत निगरानी में आज बेस वर्कशाप तिराहा जयंत से एक पिकप वाहन क्र० UP 64 AT 4946 से एनसीएल जयंत परियोजना का चोरी किया गया वायर रोपवे व पुराने रोलर एवं अन्य सामान कुल कीमती 4,20,000 रूपये का चोरी कर ले जाते समय पीकप वाहन एवं मय चोरी किये गये सामान के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा गया है।
जिस पर अपराध क्र0 045 / 23 धारा 379 ताहि० कायम कर विवेचना में लिया गया है। चोरी किये गये माल के संबंध में पूछताछ की जा रही है, कि उक्त माल को बेचने हेतु कहाँ ले जा रहे थे। इस मामले में आगे कई परतें खुलने के आसार हैं।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में उनि० जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि० के०पी० सिंह, प्र०आर० 264 नूर आलम खान प्र०आर० 430 भूपेन्द्र सिंह, प्र0आर0 379 बीरेन्द्र पटेल आर0 671 दीपक यादव, सैनिकशिवराज सिंह एवं सुरक्षा निरीक्षक एनसीएल जयंत परियोजना सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।