SINGRAULI : अवैध कारोबारियों के विरुद्ध बरगवां पुलिस की कार्यवाही

गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा, मामला दर्ज
थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों की धरपकड़ में बरगवां पुलिस की कार्यवाही जारी है। गुरुवार को बरगवां पुलिस ने रीवा के एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में रहकर इसकी तस्करी में लगा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह को मुखबिर से सूचना हाथ लगी थी कि ग्राम बड़ोखर में अवैध तौर पर नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने ग्राम *बडोखर में रेड कार्यवाही कर खाली पड़े नवनिर्मित मकान से गांजे की खेप लिए आरोपी सुदामा गुप्ता पिता स्वर्गीय लल्लू दास गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा थाना हनुमाना जिला रीवा हाल मुकाम ग्राम बड़ोखर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सफेद झोले से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पकड़ी गई गांजे की खेप 1100 ग्राम थी, जिसकी कीमत करीब 16 हजार 500 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने उक्त आरोपी को अपराध क्रमांक 135/23 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संजीत सिंह, अनिल मिश्रा, आर के सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रामकली पनिका, आरक्षक विकेश सिंह एवं श्यामलाल की सराहनीय भूमिका रही।