मध्यप्रदेश

विकासखंड सिहावल में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण शिविर हुई संपन्न….

विकासखंड सिहावल में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण शिविर हुई संपन्न….

पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट

सीधी जिले के विकासखंड सिहावल में जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल में दिनांक 2 मार्च 2023 को 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया।

उपकरण वितरण के कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मान सिंह,जनपद अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, नीलकंठ मरकाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल, सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीधी से रजनीश श्रीवास्तव, बीआरसीसी मुन्नालाल साकेत, बीएसी मनबहोर साकेत, अखंड प्रताप सिंह, विजय शंकर द्विवेदी, उमेश कुमार द्विवेदी, एमआरसी हरिशंकर मिश्रा, एवं राम सजीवन कुशवाहा, एमआईएस अशोक कुमार पटेल, लेखापाल राज बहोरन कुशवाहा, जन शिक्षक बब्बू सिंह, मुनीर अहमद, सुरेश सिंह एवं विभिन्न शालाओं के शिक्षक तथा अभिभावक की उपस्थिति में उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के पठन-पाठन के लिए ब्रेल किट,एवम ब्रेल स्लेट , ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर रो लेटर श्रवण यंत्र सीपी चेयर ,MSIED किट, वितरित की गई साथ ही कार्यक्रम के अंत में बीएसी विजय शंकर द्विवेदी ,एवम बीआरसीस मुन्नालाल साकेत द्वारा शिविर में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button