मध्यप्रदेश

मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ के क्रियान्वयन को लेकर ली समीक्षा बैठक।

मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ के क्रियान्वयन को लेकर ली समीक्षा बैठक।

अमित श्रीवास्तव कुसमी

कुसमी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवम अपूर्ण आवासों की समीक्षा, साप्ताहिक लक्ष्य पूर्ण करने,पूर्ण आवासों की सी सी ,डुब्लिकेट जॉबकार्ड हितग्राहियों सत्यापन की समीक्षा, मनरेगा के तहत एनएमएस में उपस्तिथी दर्ज करने वाली पंचायतो ,जाबकार्ड में आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री आवास के कार्यों की सी सी जारी होने,आधार आधारित भुगतान, पुष्कर धरोहर एवम अमृत सरोवर के कार्यों, पूर्ण कार्यों की पूर्णतया प्रमाण पत्रों,पूर्ण कार्यों में सामग्री भुगतान हेतु नस्ती जमा करने,आधार डेमरोग्राफी,हितैषी मूलक पूर्ण कार्यों की नस्ती जनपद पंचायत में जमा करने की शौचालयों के पूर्णता की समीक्षा,

शेष सभी ग्रामों की ग्रामकार्ययोजना की समीक्षा, पंचायतीराज के अंतर्गत मिशन अंत्योदय सर्वे पूर्ण करने,करारोपण ,जलकर,स्वच्छता कर एवम कर संपत्ति की समीक्षा, पेसा एक्ट के तहत खातों की जानकारी ली गयी।ग्राम पंचायत वार आय व्यय की समीक्षा की गई।साथ ही सामूहिक विवाह के आवेदनों ,तीर्थ दर्शन योजना के आवेदनों ,आयुष्मान कार्ड के प्रगति ,सी एम हेल्फलाइन की समीक्षा के सांथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा 2 प्वाइंट, लाडली बहना योजना के सांथ ही अन्य बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा के सांथ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।

उक्त बैठक में अतरिक्त कार्यक्रम कुँवर आजाद सिंह,आवास समन्वयक अर्जुन सिंह चौहान,उपयंत्री अशोक सिंह,प्रदीप द्विवेदी,महेश कहांर,राजेन्द्र नर्रे,समग्र अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ,अखिलेश पांडेय,आजीविका मिशन के सुशील त्रिपाठी सचिव रामभद्र शुक्ला,हर्षनारायण सिंह(रिंकू),के पी सिंह,बी के शुक्ला,मोतीलाल गुप्ता,रामशुशील पटेल,शिवप्रसाद यादव,दीपक मिश्रा,सीता सिंह,राजकुमार मिश्रा ,शिवम सिंह सोमवंशी,संतोष पाठक,नागेन्द्र जायसवाल, कृष्णकुमार द्विवेदी,विपिन सिंह बघेल,रामबहादुर सिंह,शिवपूजन शुक्ला,शिवमूरत द्विवेदी,संतोष पनिका,मनोज कुमार यादव,शत्रुध्न जायसवाल,राजेश मिश्रा,राघवेंद्र यादव,जगदीश प्रसाद गुप्ता,राजेश मिश्रा,आनन्द तिवारी,दिलीप सोंधिया,शिवमूरत द्विवेदी,श्रीकांत शुक्ला,रजनीश द्विवेदी सहित अन्य सचिव व सहायक सचिव उपस्तिथ थे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button