जनप्रिय स्व. इंद्रजीत कुमार की जयंती कल।

जनप्रिय स्व. इंद्रजीत कुमार की जयंती कल।
सीधी: विंध्य क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश के जनप्रिय नेता एवं पूर्व मंत्री स्व.श्री इंद्रजीत कुमार की 80 वीं जयंती “सेवा दिवस” के रूप में मनाई जा रही है ।
अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सिहावल शारदा सिंह चंदेल ने बताया की कर्मयोगी, मानव सेवा के रूप में अपना जीवन समर्पित करने वाले सिहावल,सीधी के विकास पुरुष स्व.श्री इंद्रजीत कुमार की 80 वी जयंती उनके गृह ग्राम सुपेला के समाधि स्थल पर नमन वंदन कर भजन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया गया है।
श्री चंदेल ने बताया कि जनप्रिय नेता की जयंती का कार्यक्रम आज से ग्राम चितवारिया में वृहद मेडिकल बोर्ड,स्वास्थ्य व नेत्र शिविर के आयोजन के साथ उन्हें याद किया जा रहा है। जनप्रिय नेता लोक संस्कृति के प्रेरक एवं संवाहक रहे हैं । उनकी याद में लोक कला महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन ग्राम कटई एवं ग्राम चितवरिया में जा रहा है।अपने कार्यकाल के दौरान अनेक विकास कार्य करवाने वाले, एक समर्पित नेता के रूप में स्व. श्री इंद्रजीत कुमार जी को राजनीतिक इतिहास में सदैव याद किया जाएगा।
उनकी जयंती पर हम सब श्रद्धांजली अर्पित कर उनके संघर्षशील जीवन को याद कर देश के नौजवानों से अपील भी है की उनके जीवन को देखें व सीखें कि संघर्ष ही जीवन है,अपने संघर्ष से ही वे इतनी बड़ी शख्सियत बनें ।
सभी से आग्रह है कि समाधि स्थल पर कल उपस्थित होकर भजन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होने का कष्ट करें।