सीधी जिले की जनता ने बड़े-बड़े नेताओं को चुना जनप्रतिनिधि, दी बड़ी उपाधि गरीब मजदूर पलायन पर मजबूर….

सीधी जिले की जनता ने बड़े-बड़े नेताओं को चुना जनप्रतिनिधि, दी बड़ी उपाधि गरीब मजदूर पलायन पर मजबूर….
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी जिले क्षेत्र की जनता ने जनप्रतिनिधियों को चुन-चुन कर ऐसे ऐसे पदों में बैठाया चाहे वह मुख्यमंत्री हो या मंत्री हो सांसद हो या विधायक फिर भी बदले में क्षेत्र की जनता को रोजगार तक नहीं मिला। और ना ही रोजगार के लिए कोई ऐसी व्यवस्था बनाई गई की लोग अन्य प्रदेश की ओर पलायन ना कर यही अपनी जीविका चला सके। जिसकी वजह से आज भी लोग रोजगार के लिए पलायन कर अन्य प्रदेश जाने पर मजबूर है। लेकिन इतने बड़े-बड़े नेता सीधी जिले से चुनकर बड़े-बड़े पदो पर ताजपोशी ली। परंतु स्थिति ज्यों की त्यों पड़ी रही। सीधी जिले के विकास पर नजर किसी भी जनप्रतिनिधि कि नहीं पड़ी जिससे पलायन पर नियंत्रण पाया जाए। चाहे वह सत्ता पक्ष के हो या फिर विपक्ष।
सिहावल विधानसभा क्षेत्र में एक मजदूर के साथ घटना घटित होने का मामला सामने आया जो अन्य प्रदेश में मजदूरी करते समय मृत्यु हो गई
बताया जाता है मृतक बिमलेश केवट पिता रामभजन केवट ग्राम पंचायत कोरौली खुर्द अतरैला थाना अमिलिया विधानसभा क्षेत्र सिहावल 78 जिला सीधी अंतर्गत का निवासी था। जो बीते कल कि रात कोयला खदान स्टेट महाराष्ट्र के जिला चंद्रपुर गांव सुंदर नगर माइंस निलजइ में ठेकेदार कंपनी जेवी गौरव एच डी इंटरप्राइजेज में कार्यरत था। जहां हादसे का शिकार हुआ। कंपनी के वर्करों द्वारा बताया जा रहा है कि बिमलेश केवट डोजर मशीन का मेंटीनेंस करने गगा था। जैसे ही डोजर मशीन को रिपेयर कर ठीक करतें हुए ट्रायल लेने के दौरान ब्रेक ना लगने से डोजर मशीन की चेन फ्री हो गई और विमलेश केवट डोजर की चपेट में आने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी पार्थिव शरीर आज उसके ग्रह ग्राम पहुंचीं जहां ग्रामीणों की भीड़ जुटी।