मध्यप्रदेश
कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही,आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए दी जा रही जगह-जगह दबिश।

कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही,आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए दी जा रही जगह-जगह दबिश।
संजय सिंह मझौली सीधी
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत आगामी दिनों में होली एवं फाग(धुरेड़ी) का त्यौहार होगा जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जिसको देखते हुए मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बाघेल के निर्देशन में अभियान चलाकर पुलिश टीम द्वारा दविश दी जा रही है उसी के तहत शनिवार सुबह नगर क्षेत्र मझौली के कंजरान मोहल्ला समेत कई वार्डों एवं नजदीकी ग्रामों में कच्ची शराब एवं शराब बनाने वाला महुआ (लाहन) पाया गया जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया व 34 ए आवकारी एक्ट के तहत सम्बंधित जनो पर कार्यवाही की गयी वहीं उन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा शराब बनाते पाये जाने पर शख्त व कठोर कार्यवाही की जाएगी।