FEATUREDभारतमध्यप्रदेश

SINGRAULI : श्रमिक परिवारों को 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि अंतरित की गाई

 

पोल खोल सिंगरौली

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज रीवा जिले के मऊगंज में जन-कल्याण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 में प्रदेश के 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों के खातों में 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री ने 738 करोड़ 92 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया।

समरोह के दौरान सिंगरौली जिले के 376 भवन निर्माण एवं संबल योजना के हितग्राही भी लाभान्वित हुयें। समारोह का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित एनआईसी में किया गया। जहा पर कलेक्टर अरूण परमार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित हितग्राहियो द्वारा देखा एवं सुना गया।

जन्मजात बहरेपन से आतिफ़ा को मिला निजात, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना बनी सहायकः- खुशियो की दस्तां

जिला सिंगरौली के ग्राम गोबा तहसील देवसर के निवासी इमरान खान जो दो बेटियों के पिता हैं। इनकी बड़ी बेटी आतिफ़ा खान बचपन से श्रवण बाधित थी। इमरान खान एवं पूरा परिवार बच्ची के सुन बोल नहीं पाने से मानसिक रूप से परेशान थे।

जिला सिंगरौली में प्राइवेट क्लिनिक में उनके द्वारा उपचार कराया गया परंतु बच्ची की तकलीफ ठीक नहीं हुई, फिर उन्होंने कई अस्पतालों में इलाज करवाया परन्तु सफलता नहीं मिली, इसी समय उन्हें मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के बारें में जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने जिला चिकित्सालय सिंगरौली में संपर्क किया जहा से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम विभाग में पदस्थ अधिकारी द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के बारें में विस्तृत जानकारी मिली उन्होंने बताया कि बच्ची को जन्मजात बहरेपन की समस्या है, इसके लिए एक ऑपरेशन होता है जिससे बच्ची को सुनाई देने लगेगा और वह बोलने भी लगेगी।

उसके बाद उन्होंने बच्ची के सारे डॉक्यूमेंट जमा करके सतना के हॉस्पिटल भेजा गया। सतना में बच्ची को चेक कर मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत निःशुल्क कोकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई। जिसके लगभग 06 महीने बाद बच्ची बोलने लगी है। आज बच्ची स्कूल में अध्यनरत भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची का पूरा उपचार निशुल्क हुआ है, इसके लिये वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिला चिकित्सालय सिंगरौली में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे है और आभार व्यक्त कर रहे है। वे कहते है यहां पर आने में ऐसा नहीं लगता है कि हॉस्पिटल आए हैं, यहां पर सबने बहुत सहयोग किया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button