तीन हजार के ईनामी पशु चोर अभियुक्त को पुलिस ने घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया।

तीन हजार के ईनामी पशु चोर अभियुक्त को पुलिस ने घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के निर्देशन में एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में थाना भुईमाड़ के अपराध क्र. 17/22 धारा 379, 411 भादवि के अरोपी मुख्तार मुहम्मद पिता गफ्फार बक्श उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम देवगवाँ थाना जियावन जिला सिंगरौली को थाना जमोडी सीधी अंतर्गत मनोज फ्यूल के पास से अभिरक्षा में लिया गया,आपको बता दें मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 11अगस्त 2022 को फरियादी कन्हैयालाल यादव निवासी गैवटा थाना भुईमाड़ के द्वारा अपनी 7 नग भैसों को ग्राम गैवटा से चोरी होने की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना भुईमाड़ में दर्ज कराई थी जो गहन विवेचना पश्चात मुखबिर से सूचना पर 12 अगस्त 2022 को तलासी, पहचान पश्चात मुख्तार मोहम्मद के निवास स्थान से 3 नग भैसें बरामद की गई किंतु आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया एवं बरामदगी दिनांक से लगातार फरार रहा पुलिस ने इस बीच 4 बार दबिश देकर आरोपी की तलाश की किंतु सफलता हासिल नही हुई 4 मार्च 2023 को समर्पण की स्थिति में आरोपी माननीय न्यायालय मझौली हाजिर हुआ जिस पर माननीय न्यायालय ने आरोपी को जमानत का लाभ न देते हुए भुईमाड़ पुलिस को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये माननीय न्यायालय में तलबी डायरी में उपस्थित आरक्षक 305,616 द्वारा आरोपी को विधिक कार्यवाही में मदद करने को बताया किंतु वह अपने वकील का सहारा लेकर मझौली से कार् में बैठकर भाग गया तब आरोपी का पीछा किया गया किंतु पुलिस के हांथ नही लग रहा था तब भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत द्वारा थाना प्रभारी जमोडी शेषमणि मिश्रा को सम्पूर्ण मामले की जानकारी देकर मदद प्रदान करने बताया त्वरित मदद करते हुए थाना प्रभारी जमोडी ने एक टीम गठित की जिसने चिन्हित वाहन में बैठे आरोपी को रुकवाने प्रयास किया किंतु एक बार पुनः आरोपी चकमा देकर फरार हुआ तब थाना भुईमाड़ एवं जमोडी पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को उपरोक्त लिखित स्थान से धर दबोचा जहाँ से आरोपी मुख्तार को थाना जमोडी ले जाया गया जिसे थाना प्रभारी भुईमाड़ द्वारा हमराह थाना भुईमाड़ लाकर सम्पूर्ण वैधानिक कार्यवाही पश्चात परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर माननीय न्यायालय मझौली के आदेश का पालन किया, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत थाना प्रभारी जमोडी शेषमणि मिश्रा भुईमाड़ पुलिस स्टाफ आरक्षक 305 विक्की सिंह, 616 पंकज सिंह परिहार, 589 भगवान दास मेहर, प्रधान आरक्षक 269 शिवप्रताप सिंह, थाना जमोडी स्टाफ प्रधान आरक्षक 232 महराणा प्रताप सिंह, आरक्षक 86 के.पी.सिंह, आरक्षक 449 सतीश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।