स्व.इंद्रजीत कुमार की जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई।

स्व.इंद्रजीत कुमार की जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई।
सीधी: सिहावल – पूर्व मंत्री एवं जन सेवक स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार की जन्म जयंती आज उनके गृह ग्राम सुपेला में उनकी समाधि पर प्रति वर्ष अनुसार उनके अनुयायियों एवं उनसे जुड़े लोगों के द्वारा मनाई गई।
रविवार सुबह से ही उनकी समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। समाधि स्थल पर भक्ति गीतों का गायन भी हुआ जिसे सभी आगंतुकों ने एकाग्र चित्त होकर सुना।
सीधी,सिंगरौली,रीवा,शहडोल, सतना क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से उनके अनुयाई एवं उनसे जुड़े लोगों ने आकर समाधि स्थल पर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किए। लोगों ने उनके बताए रास्ते पर चलकर सेवा का संकल्प लिया।
इसी तरह भोपाल, इंदौर ,रीवा, ग्वालियर ,मंदसौर, नीमच सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी उनकी जन्म जयंती को हर्षोल्लास के साथ उनके समर्थकों ने मना कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया । राजनीति में स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार जी के द्वारा जो शुचिता, पारदर्शिता एवं सेवा भाव का कार्य किया उसी को आत्मसात करके सेवा दिवस के रुप में मनाया।
वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा पार्टी में हजारों कार्यकर्ता तैयार किए गए, जो आज समाज में पार्टी का मान बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम चितवरिया में अवध सद्भावना समिति के द्वारा दो दिवसीय लोकरंग उत्सव ,फाग उत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजित कर उन्हें याद किया । इसी प्रकार
सिंगरौली जिले के ग्राम कटई में भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें हजारों समर्थकों ने लोगों ने भाग लिया ।
पार्टी पदाधिकारी ,विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पंचायत प्रतिनिधि गण सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।