17 मार्च को कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्लाबोल रैली की तैयारी बैठक संपन्न।

17 मार्च को कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्लाबोल रैली की तैयारी बैठक संपन्न
राष्ट्रनायक स्व.कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब को पुण्यतिथि पर अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल,पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी की बैठक में रही विशेष उपस्थित
हल्ला बोल आंदोलन जनता को अधिकार दिलाने का आंदोलन:-अजय सिंह राहुल
आंदोलन में हो सभी की सहभागिता:- कमलेश्वर द्विवेदी
हल्ला बोल आंदोलन भ्रष्ट भाजपा सरकार की जड़े हिला देगा:- ज्ञान सिंह
सीधी ll आगामी 17 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित होने जा रहे हल्ला बोल आंदोलन की तैयारी बैठक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य आतिथ्य,पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई
उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में अतिथियों ने राष्ट्र नायक स्वर्गीय श्री कुंवर अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया
तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ के माध्यम से पदाधिकारियों द्वारा किया गया,
सभी अतिथियों ने आंदोलन को सफल बनाने के संबंध में अपने अपने विचार एवं सुझाव रखें, बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है प्रदेश में 200 से ऊपर घोटाले हुए हैं लेकिन किसी भी घोटाले की जांच नहीं कराई जा रही क्योंकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर निचले स्तर तक के लोगों की सहभागिता इन घोटालों में है, महंगाई बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है, किसान,युवा,मध्यमवर्ग,गरीब, कर्मचारी सहित हर तबका इस भाजपा सरकार से ऊब चुका है, श्री राहुल ने आगे कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है कांग्रेस को मजबूती के साथ आम जनमानस की आवाज को उठाने के लिए आंदोलनों प्रदर्शन करना है उसी कड़ी में 17 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हल्ला बोल आंदोलन को आप सब पूरी ताकत और निष्ठा के साथ विशाल और सफल बनाएं आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोग सहभागी बने।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनमानस की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस को धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की आवश्यकता है आम जनमानस कांग्रेस के साथ है, 17 मार्च को आयोजित हल्ला बोल आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर अपने हक की आवाज बुलंद करें।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि 17 मार्च को होने जा रहे हल्ला बोल आंदोलन की तैयारियां निरंतर जारी है प्रभारियों के माध्यम से हर अंचल के लोगों की इस में सहभागिता हो इसका प्रयास किया जा रहा है,श्री सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बलबूते पर हल्लाबोल आंदोलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा और ऐतिहासिक आंदोलन होगा,हल्ला बोल आंदोलन भाजपा सरकार की जड़े हिला देगा,
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता जी ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने बूथ स्तर तक पहुंचे कार्यकर्ता,अंतिम छोर का आमजन आंदोलन में सहभागी बनें इसमें हमारी भूमिका हो,बैठक में अपना सुझाव देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग आंदोलन का हिस्सा बने और कांग्रेस का संदेश पहुंचे यही आंदोलन की सफलता होगी,अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार और सुझाव रखें।
बैठक का सफल संचालन संगठन मंत्री दयाशंकर पांडे ने और आभार उपाध्यक्ष दिनेश पाठक ने व्यक्त किया बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया,पूर्व विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा नगरपालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह,बसंती देवी कोल,एड. विनोद वर्मा विनोद मिश्रा कुमुदिनी सिंह रंजना मिश्रा सुरेश प्रताप सिंह,आनंद सिंह शेर,प्रवक्ता आकाशराज पाण्डेय,युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू महामंत्री नवीन सिंह,ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री जय बहादुर सिंह संदीप उपाध्याय जीवेंद्र सिंह लल्लू अशोक कोरी,मनोज सिंह,अरविंद तिवारी सतेंद्र सिंह कमलेश्वर सिंह डॉ महेंद्र तिवारी वसुधा सिंह भूपेंद्र सिंह नन्हे, बृजेश तिवारी,केडी साकेत अरविंद तिवारी संकट सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन,जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी,विशेष आमंत्रित सदस्य,नगरीय निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवादल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी,ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेस के साथी सहभागी रहे।