singrauli : बरगवां थाने में बैठक शांति समिति की बैठक संपन्न

पोल खोल सिंगरौली
होली का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी पर भी जबरन रंग न डालें, त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त बातें बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह ने शांति समिति की बैठक में बताई। इस बैठक में विभिन सामाजिक बातों पर चर्चा हुई, जिसमें सभी धर्मो के प्रमुख़ लोग उपस्थित रहे। बैठक में थाना क्षेत्र में हो रहे होलिका दहन की जानकारी ली गई। निरीक्षक आर पी सिंह ने सभी को धार्मिक भावनाओं में लीन होकर त्यौहारों को उत्साह पूर्वक एवं शांति से मानते हुए गीला रंग की जगह अबीर गुलाल से रंग खेलने की अपील की।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों, ग्रामीणों एवं प्रबुद्ध लोगों से कहा गया कि होली के त्यौहार में असामाजिक लोगों की सुचना तुरंत थाने में दें ताकि उनपर लगाम लगाई जा सके, साथ ही उन्होंने बताया कि होली के दिन किसी भी वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग ना बैठे, न ही नशे की हालत में वाहन चलायें, ऐसा होते पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी एवं नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए न दें।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इस वर्ष होली के त्यौहार में डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित है। अतः कहीं भी डी जे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों साउंड का प्रयोग ना किया जाए। शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों की राय भी जानी गई, जिससे पुलिस व्यवस्था सुचारू रूप से बनीं रहे।
बैठक में विभिन लोगों ने होलिका दहन एवं होली के त्योहार को लेकर अहम् बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान अकृस्ट कराया। जिससे त्यौहारों को उत्साह पूर्वक एवं शांति से मनाया जा सके। होलिका दहन की रात ही शब-ए-बारात की रात है ऐसे में निरीक्षक ने सभी को आश्वस्त किया कि मस्जिदों में देर रात अतिरिक्त बल लगाया जाएगा।