मध्यप्रदेश

बीते रात लगी भीषण आग गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक, आग लगने का कारण अज्ञात…

बीते रात लगी भीषण आग गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक, आग लगने का कारण अज्ञात…

पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट

सीधी सिंहावल। कल दिनांक 5/03/2023 रविवार के दिन रात करीब 9:30 बजे ब्लॉक मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर दूरी बरवसा निवासी रामअवतार पटेल पिता सुदामा पटेल उम्र 80 वर्ष के घर में अचानक आग लग गई। और आग अपना रूप विकराल बना लिया। जहां परिजनों ने आग पर काबू पाने के लिए हल्ला गुहार मचाई जहां ग्रामीण जनों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि ब्लॉक मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर अत्यंत समीप होने के बावजूद भी किसी प्रकार की आग पर काबू पाने के लिए प्रशासनिक अस्तर से कोई मदद नहीं मिली ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई।

मिनी फायर ब्रिगेड आश्वासन तक ही सिमट कर रह गई

बताते चलें कि गर्मी का मौसम आते हैं आगजनी का सिलसिला सिहावल विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ हो जाता है परंतु क्षेत्रीय विधायक के द्वारा हर ग्राम पंचायत को फायर ब्रिगेड युक्त टैंकर की सुविधा मुहैया कराई गई थी वह ग्राम पंचायत के प्रधानों के घर तक ही सीमित रह गई। उसके बाद अमिलिया राइस मिल प्रांगण में शिविर आयोजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक के द्वारा क्षेत्रवासियों को मिनी फायर ब्रिगेड देने की बात कही गई थी परंतु वह बात क्षेत्रवासियों के लिए एक आश्वासन तक ही सीमित रह गई। जिसका खामियाजा आज क्षेत्रवासियों को आगजनी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

गरीब के आशियाने के साथ घर में कुछ जरूरतमंद रखी सामग्री हूं जलकर हुई खाक

भूसा, ऊपरी, लकड़ी, घर का पाटा, कैची, चारा काटने वाली मशीन, एवं घर के अगल बगल लगी सीटें आग बुझाने के वक्त टूट कर नष्ट हो गई है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button