पुलिस ने मोटर साइकल व चावल चोरी आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफतार कर भेजा गया जिला जेल।

पुलिस ने मोटर साइकल व चावल चोरी आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफतार कर भेजा गया जिला जेल।
सीधी: पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तवजी के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी के निर्देश पर थाना रामपुर नैकिन के कस्वा के एरिया में दिनांक 5/3/2023 को अलग अलग जगह आरोपी ने मोटर सायकल व चावल व नगदी 500 रू की चोरी की घटना अंजाम दिया जिस पर थाना में अपराध कं 192/2023 धारा 454,380 आईपीसी व अपराध कं 193/2023 धारा 379 ता हि कायम किया गया पतासाजी कार्यवाही कर थाना में टीम गठित की गई थी टीम ने 24 घण्टा के आरोपी रोहित तिवारी पिता दिनेश तिवारी 27 साल निवासी डिठौरा थाना रामपुर नैकिन की पता तलास कर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर चोरी का माल मोटर साइकल MP 18 MH 8456 फैशन कीमती एक लाख व चावल 3500 रू एक बोरा नगदी 500 रू आरोपी से जप्त किया गया है विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय रामपुर में पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर पडरा जेल सीधी दाखिल किया गया..
जप्ती माल विवरण
1- मोटर साइकल MP 18 MH 8456 पैशन कीमती एक लाख
2- चावल एक बोरा कीमती 3500 रू
3- नगदी 500 रू
कुल 104000 रू
अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंद्राज सिंह सहायक उप निरीक्षक रामबाबू अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक अशोक शुक्ला सहायक उप निरीक्षक संजय सोनी आर 592 सतेन्द्र सिंह आर 563 संतोष सिंह 493 नंदकिशोर मीणा आरक्षक 515 राजू यादव नायक सैनिक 50 शांति उपाध्याय सैनिक 274 संतोष रावत के द्वारा सम्पादित किया गया