अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निधार्रण के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न।

अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निधार्रण के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न।
आम नागरिकों से 13 माच तक सुझाव आमंत्रित
सीधी 06 माचर् 2023
सीधी जिले के अन्तगर्त आने वाली अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निधार्रण के लिये गाइड लाईन वषर् 2023.24 के अन्तगर्त जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति सीधीध्रामपुरनैकिन द्वारा प्रस्तावित मूल्यों पर चचार् उपरांत सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा दरों में यथार्यता को ध्यान में रखने के निदेर्श दिये गये । समिति के सदस्यों द्वारा भी अपने.अपने सुझाव बैठक में रखे गये। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा दिये गये प्रस्ताव का जिला मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया । इस दौरान बैठक में कायर्पालन अभियंता लोण्निण्विण्ए कायर्पालन अभियंता जल संसाधन विभागए नगरपलिका अधिकारीए भाडा नियंत्रण अधिकारीए अधीक्षक भू.अभिलेखए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्रए नगर एवं ग्रामीण निवेश तथा पंजीयन विभाग के अधिकारीए कमर्चारी उपस्थित रहे।
सुझाव आमंत्रित
अंतिम प्रस्तावों के अवलोकन जिला पंजीयक सीधी या उप पंजीयक कायार्लय सीधी में किया जा सकता है तथा 13 माचर् 2023 तक सुझाव आदि प्रेषित किये जा सकते हैं।