मध्यप्रदेश

कोलकटी क्षेत्र में फाग एवं कला महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन लोक कला का संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सराहनीय प्रयाश – इंजी. आशीष मिश्रा।

कोलकटी क्षेत्र में फाग एवं कला महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
लोक कला का संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सराहनीय प्रयाश – इंजी. आशीष मिश्रा।
सीधी। 
कोलकटी क्षेत्र के फ गुआरो का मिलन समारोह के माध्यम से विंध्य प्रदेश के ऐतिहासिक एवं पुरातन संस्कृत को जीवित रखने की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत विगत वर्ष से ग्राम पंचायत बरबंधा के ग्राम तेंदुआ से हुई वहीं इस वर्ष रंणी कुमारी मंदिर प्रांगण लौआ सीधी में सोमवार को दोपहर 2 बजे से देर शाम तक आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम कोलकटी एवं शिक्षा समिति कुसेडा सीधी की पहल पर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि इंजी आशीष मिश्रा, अध्यक्ष भारत विकास परिषद सीधी रहें एवं विशिष्ट अतिथि शशि कला पाठक जनपद सदस्य पतुलखी, मुन्ना लाल कोल जनपद सदस्य खुटेली व कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव पूजन दीक्षित पूर्व जनपद सदस्य ढढिय़ा, रामलाल विश्वकर्मा पूर्व जनपद सदस्य खुटेली रहें।
सोमवार को आयोजित फाग उत्सव में कई ग्राम पंचायत स्तर की टीमो का गठन किया गया। जिसमें कुटेली, कुन्सेडा, देवरी, लौआर, नकझर कला, नकझर खुर्द, तेंदुआ ग्राम के कलाकारों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर आशीष मिश्रा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव पूजन दीक्षित द्वारा मां सरस्वती वीणा वादिनी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी ग्राम पंचायतों के सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा अपने ग्राम पंचायत के कलाकारों एवं हिंछपति पांडे, सरोज द्विवेदी, राजिवलोचन द्विवेदी, रामयश पांडे, शिवशंकर शर्मा, शिवपूजन शर्मा, सियाराम उपाध्याय, बाबूलाल द्विवेदी, रामजी पाठक सहित अन्य गणमान्यजनो को सम्मानित करने के लिए कुमकुम, अबीर का टीका लगाकर स्वागत किया गया।
संस्कृति को संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता – इंजी. आशीष
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजीनियर आशीष मिश्रा ने उद्बोधन में कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति को संरक्षण एवं संवर्धन की विशेष आवश्यकता है। लोक कलाओं के माध्यम से हमारे युवा पीढ़ी को भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक यात्रा एवं इतिहास की जानकारी होती है। इस गौरवशाली संस्कृति को सजो कर रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इस प्रयास से हमारे युवाओं को स्वरोजगार का भी लाभ मिलेगा तथा समाज में महत्व बढ़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात सामाजिक समरसता सह भोज किया गया तदउपरांत आए हुए कलाकारों दर्शक दीर्घा में पधारे ग्रामीण जन कलाकारों का आभार आयोजक मंडल  द्वारा किया गया।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button