पुलिस ने निकाली पैदल मार्च होली और शब-ए- बारात पर रहेगी कड़ी सुरक्षा….

पुलिस ने निकाली पैदल मार्च होली और शब-ए- बारात पर रहेगी कड़ी सुरक्षा….
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
होली एवं शब ए- बरात को मद्देनजर रखते हुए जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं सीधी उप पुलिस अधीक्षक उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन व अमिलिया थाना टी.आई. अशोक पांडेय एवं सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी की संयुक्त टीम के द्वारा अमिलिया थाना एवं चौकी सिहावल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
त्योहारों में असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी
होली त्योहारों में असामाजिकश्र तत्वो के द्वारा क्षेत्र में अजराक्ता एवं अशांति फैलाने का लोगों के द्वारा प्रयास किया जाता है। ऐसे मौके पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार होली का त्यौहार मनाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहां गया। सभी मदिरालयो में बंदी रहेंगी। उसी के साथ 10 वीं 12 वी की बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए डीजे लाउडस्पीकर को भी बंद रखने एवं बुकिंग ना देने की सख्त आदेश के साथ पुलिस प्रशासन का चप्पे-चप्पे पर पहरा एवं निगरानी रहेगी।
वहीं पुलिस के द्वारा सिहावल चौकी से ब्लॉक चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया एवं बघोर से बाकी, चितवरिया होते हुए घोपारी, देवगांव,अतरैला लिलवार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जायजा लिया गया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाकर त्योहार मनाने की अपील की गई।