भ्रमण के दौरान बहरी पुलिस ने छोटे बच्चों को होली के दी शुभकामनाएं साथी दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां…

भ्रमण के दौरान बहरी पुलिस ने छोटे बच्चों को होली के दी शुभकामनाएं साथी दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां…
सीधी होली 2023: होली के रंग की चमक पूरे देश में देखी जा रही है, इस मौके पर देशभर में काफी ज्यादा उत्साह है, लोग एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांट रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
नटखट डोलिया मचा रही धूम
हर गली मोहल्ले में नटखट डोलियों द्वारा होली का खूब आनंद उठाया जा रहा है बच्चे एक दूसरे को रंग लगाकर काफी उत्साहित हो रहे हैं साथ ही रंगों के साथ खूब धामा चौकड़ी मचाते बच्चे भाईचारे का व्यवहार इन बच्चों के आगे देखते ही बनता है जिस प्रकार रंग बिरंगे रंगों की होली इनके गालों पर देखी जा सकती है उसी प्रकार देश में भाईचारा बनी रहे।
पुलिस ने दी बच्चों को समझाएं
सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया मैं भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी पवन सिंह द्वारा बच्चों का उत्साह देखते हुए वाहन रोका गया और बच्चों को मिठाइयां खिलाई गई।
साथी रंगों से होने वाली नुकसान के बारे में बताया गया मौसम को देखते हुए बच्चों को समझाइश दी गई।
और जैसे कोई केमिकल का इस्तेमाल ना करें जिससे कोई नुकसान हो सके साथ ही समय पर होली खेले और नहाए घर जाकर भोजन ले और आराम करें।
बच्चों ने भी पुलिस विभाग को होली की शुभकामनाएं दी और फोटो खिंचवाने की जिद करने लगे जिस पर पुलिस विभाग द्वारा बच्चों का मनोबल रखने के लिए सेल्फी ली गई…
पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि भाईचारे का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और किसी प्रकार का कोई उपज रहो या लॉयन ऑर्डर ना बिगाड़े पुलिस का सहयोग करें अगर आपके आसपास कोई घटना दुर्घटना हो जाए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें नासा कर होली ना मनाए।