मध्यप्रदेश

होली का असली आनंद दूसरों के चेहरे पर खुशी देखना: पवन…

होली का असली आनंद दूसरों के चेहरे पर खुशी देखना: पवन…

सीधी सिहावल: आज पूरा देश रंगो का त्यौहार होली मना रहा है और अपने परिवार सहित अपने चाहने वालों के साथ रंगों का त्योहार होली उत्सव कोरोना कॉल के बाद बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर सीधी जिले के छोटे से सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी पवन धर द्विवेदी ने भी अपनी होली मनाई।

अपनों के बीच अपनों के साथ होली का त्यौहार: पवन

सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छोटे से गांव में जन्मे पवन धर द्विवेदी होली का उत्सव अपनों के बीच अपनों के साथ मनाते हुए नजर आए।
हमसे बातचीत के दौरान पवन धर द्विवेदी ने कहा कि जब हम अपनों के बीच होली का त्यौहार मनाते हैं तो आत्मा में एक अलग से ही उत्साह वर्धन होता है। मुझे गर्व हो रहा है कि इस वर्ष में अपनों के बीच अपनों के साथ होली का त्यौहार मना रहा हूं।
जब मैं छोटे-छोटे मोहल्ले में जाकर गरीब परिवारों के साथ होली मनाया तो एक अलग ही अनुभव और आत्मा को संतुष्टि प्राप्त हुई।
छोटे-छोटे नौनिहाल एवं बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उनके चेहरों पर खुशी देखते हुए मुझे भी खुशी हुई। जब मैंने अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर होली का आनंद उठाया एवं सुख दुख की बातें को एक दूसरे से साझा कोई यही है होली का असली पर्व।

ऐसा अनुभव आत्मा को करता है तृप्त: पवन

व्यस्तता भरे जीवन में जब आदमी अपनों के बीच त्यौहार मनाता है तो हृदय में एक अलग से ही खुशी महसूस होती है। होली के साथ-साथ ऐसी अनेकों त्योहार होते हैं जब अपनों के बीच जाने का मौका प्राप्त होता है।
आज ऐसा मौका मुझे प्राप्त हुआ ईश्वर से हमेशा कामना करता हूं की व्यस्तता के जीवन में ऐसा अनुभव सभी को प्राप्त हो आज जब मैं छोटी-छोटी नौनिहाल बच्चे एवं बुजुर्गों से मिला और मुझसे जो बन पाया मैंने उनके लिए सप्रेम भेंट प्रकट किया सभी ने स्नेह और प्यार देते हुए मुझे आशीर्वाद दिया। बड़ा आदर सत्कार भी किया मेरी आंख भर आई और मैं बड़ा प्रसन्न भी हुआ कि मैं अपनों के बीच भारत के सबसे बड़ा पवित्र पर्वत होली जैसे त्यौहार पर सबके साथ सम्मिलित हुआ यह अनुभव मेरे लिए कम उम्र में प्रेरणादायक रहा: पवन धर…

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button