एक ही दिन में दो युवाओं ने किया कुछ ऐसा कि गांव में पसरा मातम,जांच में जुटी पुलिस आइए जानते हैं कहां का मामला…

एक ही दिन में दो युवाओं ने किया कुछ ऐसा कि गांव में पसरा मातम,जांच में जुटी पुलिस आइए जानते हैं कहां का मामला…
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिंहावल। जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगमा के ग्राम कचरी मोहल्ला एवं दूसरा खुटेली ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है। कि दोनों अलग-अलग पंचायतों में दो युवकों का शव फांसी के फन्दे के साथ पेड़ से लटकता हुआ मिला।
ग्रामीणों ने सुबह देखा और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी
घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बहरी पुलिस को दीं गई जहां तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों शव को नीचे उतरवाकर शव परीक्षण करने के उपरांत पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक का नाम इस प्रकार
हेमनाथ कोल पिता बंसीलाल कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कचरी का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था। एवं दूसरा पंकज कोल पिता शिवबहोर कोल उम्र 19 वर्ष निवासी खुटेली का भी शव फांसी के फन्दे से लटकता हुआ मिला। जहां घटनाक्रम के बारे पता तलाश की जा रही है। वही पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है।