मध्यप्रदेश

संजय टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वाड को मिला प्रथम स्थान।

संजय टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वाड को मिला प्रथम स्थान।

संजय सिंह मझौली सीधी
मध्य प्रदेश वन विभाग और टाइगर सेविंग सोसाइटी के तत्वाधान में पचमढ़ी में आयोजित डॉग स्क्वाड की समीक्षा बैठक 2023 के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधयों में संजय टाइगर रिज़र्व के डॉग स्क्वाड अपोलो को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए परिक्षेत्रअधिकारी बस्तुआ महावीर पांडेय द्वारा बताया गया कि पंचमढ़ी में दिनाँक 03/03/23 से 09/03/23 तक डॉग स्क्वाड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी । जिसमे संजय टाइगर रिज़र्व सीधी से डॉग अपोलो का दल सम्मलित हुआ था। डॉग हैंडलर गगन सिंह और रवि सिंह द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में डॉग अपोलो के साथ सभी गतिविधियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जिसमे संजय टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक अमित कुमार दुबे एबं उपसंचालक हरिओम, सहायक संचालक राहुल रघुवंशी, वन्य प्राणी चिक्तिसा अधिकारी अभय सेंगर द्वारा डॉग स्क्वाड को बधाई दी गयी।वर्ष के अंतर्गत किये गए कार्यो की सराहना की गई।मध्य प्रदेश में वन्य प्राणी और वन अपराध पर अंकुश लगाने हेतु 17 डॉग स्क्वाड कार्यरत हैं। इन सभी में प्रथम स्थान प्राप्त कर संजय टाइगर रिज़र्व का डॉग स्क्वाड आगामी आल इंडिया डॉग स्क्वाड समिट में हिस्सा लेगा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button