मध्यप्रदेश

हल्ला बोल आंदोलन को सफल बनाने कांग्रेसी पहुंच रहे गांव गांव।

हल्ला बोल आंदोलन को सफल बनाने कांग्रेसी पहुंच रहे गांव गांव।

जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह जन-जन से संपर्क कर आंदोलन सफल बनाने की कर रहे अपील

भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 17 मार्च को पूजा पार्क सीधी में आयोजित हल्लाबोल आंदोलन को सफल बनाने कांग्रेस के अध्यक्ष,ब्लॉक प्रभारी,जिला पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,पदाधिकारीगण गांव गांव पहुंच कर जन जन से संपर्क कर आंदोलन में शामिल होने की अपील कर रहे, जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह ने सलैया में जनसंपर्क कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचने की अपील की साथ में उपाध्यक्ष दिनेश पाठक भी रहे,सेमरिया ब्लॉक प्रभारी पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह ने सीधी विधानसभा अंतर्गत ग्राम छिरौही,पनवार में जनसंपर्क किया साथ में संगठन मंत्री दयाशंकर पांडे,महामंत्री भूपेंद्र सिंह नन्हे,केडी साकेत,ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारी संकट थे, कुचवाही ब्लॉक प्रभारी पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने अमरपुर,भमरहा,पिपरोहर सहित विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया साथ में लालवेंद्र सिंह,राणा प्रताप सिंह,लालजी सिंह रहे,ग्राम बरमबाबा,गोरियरा में बरमबाबा ब्लॉक प्रभारी नपा उपाध्यक्ष दानबहादुर सिंह एवं महामंत्री नवीन सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष रवि गोस्वामी ने लोगो से मिलकर ज्यादा से ज्यादा तादात में आंदोलन में शरीक होकरअपने हक की आवाज बुलंद करने और कांग्रेस को सहयोग प्रदान करने की अपील की,जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस के ब्लॉक पदाधिकारी, मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता साथ रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button