मध्यप्रदेश

हितग्राहियों से अनावश्यक शुल्क लेने पर संबंधित संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कायर्वाही की जाएगी : कलेक्टर।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्रता संबंधी शतों का व्यापक प्रचार.प्रसार करने के निदेर्श

सभी सीएससी एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क में समग्र आईडी के ई.केवाईसी द्वारा आधार से लिंक करने की सुविधा निःशुल्क रहेगी

हितग्राहियों से अनावश्यक शुल्क लेने पर संबंधित संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कायर्वाही की जाएगी : कलेक्टर।

सीधी 13 माचर् 2023
समय.सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 05 माचर् को राज्य स्तरीय कायर्क्रम के माध्यम से किया गया। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र हितग्राही को एक हजार रुपये प्रतिमाह सीधे उनके बैंक खाते में प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि योजना की पात्रता की शतोंर्ए मापदंडों आदि का व्यापक प्रचार.प्रसार करेंए जिससे लोगों में किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो।

कलेक्टर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के फामर् भरने की कायर्वाही 25 माचर् से प्रारंभ होनी है। आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी के साथ.साथ मुख्य रूप से समग्र आईडी का ई.केवाईसी द्वारा आधार से लिंक होना अनिवायर् होगा। साथ ही आधार संख्या से जुड़े हुए बैंक खाते तथा उनको डीबीटी इनेबल करना आवश्यक होगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में 13 माचर् से 20 माचर् तक सभी पात्र महिलाओं के समग्र आईडी के ई.केवाईसी द्वारा आधार से लिंक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वाडर् में शिविर लगाकर महिलाओं के समग्र आईडी के ई.केवाईसी किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि सभी सीएससीए एमपी ऑनलाइन कियोस्कए लोक सेवा केंद्र तथा ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में समग्र आईडी के ई.केवाईसी द्वारा आधार से लिंक करने की सुविधा पूणर्तः निःशुल्क रहेगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएमए तहसीलदारों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया है कि प्रत्येक दिन रैंडम आधार पर सीएससी तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क की जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क लेने की शिकायत पर संबंधित कियोस्क सेंटर एवं सीएससी के विरुद्ध कठोर कायर्वाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कायर्पालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी 23 वषर् से 60 वषर् आयु वगर् की सभी विवाहितए परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं की सूची तैयार करें। प्राथमिकता पर इनके निवास स्थान के समीप ही कैम्प लगाया जाकर इनकी समग्र आईडी को आधार से लिंक कराए जाने की कायर्वाही करें। उक्त कायर् के लिए संलग्न कमर्चारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें तथा आवश्यक उपकरण की खरीददारी करें।

सीएम हेल्पलाइन में दजर् शिकायतों के गुणवत्तापूणर् निराकरण के निदेर्श

सीएम हेल्पलाइन में दजर् शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा माह फरवरी 2023 में दजर् शिकायतों को अभियान चलाकर 20 माचर् के पूवर् निराकृत करने के निदेर्श दिए गए हैं। कलेक्टर ने निदेर्शित किया है कि शिकायतों के निराकरण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों एवं कमर्चारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें तथा निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों तथा कमर्चारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कायर्वाही की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेर्शित किया है कि दजर् शिकायतों को गंभीरता से देखें तथा उन्हें संतुष्टि के साथ शत.प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि नाॅट अटेन्डेड तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम रखें। अधिकतम शिकायतों को शिकायतकतार् की संतुष्टि के साथ विलोपित कराया जाए। कलेक्टर ने 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के निदेर्श दिए हैं। साथ ही श्री मालवीय ने सभी विभाग प्रमुखों को निदेर्शित किया है कि समाधान ऑनलाइन कायर्क्रम के लिए चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करते हुए शत.प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटेए अपर कलेक्टर बीण्केण् पाण्डेयए उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शमार् सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। अन्य उपखण्ड अधिकारीए मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायतए तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button