सावर्जनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर जुमार्ना करने एवं शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने कलेक्टर ने दिए निदेर्श

तम्बाकू नियंत्रण कायर्क्रम के तहत जिलास्तरीय कायर्शाला आयोजित
सावर्जनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर जुमार्ना करने एवं शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने कलेक्टर ने दिए निदेर्श
सीधी 13 माचर् 2023
कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तम्बाकू नियंत्रण कायर्क्रम अंतगर्त जिला स्तरीय कायर्शाला का आयोजन किया गया स कलेक्टर ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से कई प्रकार के दुष्प्रभाव होते हैं। इससे कैंसर का भी खतरा बना रहता है। कलेक्टर ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक करना तथा उन्हें इससे दूर रखना आवश्यक है। इस अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों को एक साथ मिलकर कायर् करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा कई कड़े प्रावधान किए गए हैं।इन प्रावधानों को कड़ाई से लागू करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सावर्जनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर जुमार्ना करने एवं शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु निदेर्शित किया।
मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सम्भागीय समन्वयक नेतराज सिंह परिहार के द्वारा अधिकारियों को तम्बाखू से होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी दी। साथ ही जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानोंए शासकीय कायार्लयए सावर्जनिक स्थान को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु जानकारी दी गई। श्री परिहार ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। ये जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकूए बीड़ीए सिगरेटए गुटखा आदि का सेवन कर रहे हैं और ऐसे में उन पर कई जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। इसीलिए लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा रहता है। इसमें फेफड़े का कैंसरए लिवर कैंसरए मुंह का कैंसरए कोलन कैंसरए गभार्शय का कैंसरए इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और हृदय रोग जैसी बीमारियां शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटेए अपर कलेक्टर बी के पाण्डेयए एसडीएम नीलेश शमार्ए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख सहित उपस्थित रहें।