मध्यप्रदेश
ओबीसी महासभा सीधी के कार्यकारणी का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण।

ओबीसी महासभा सीधी के कार्यकारणी का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण।
सीधी: ओबीसी महासभा सीधी के तत्वाधान में भारत प्रथम शिक्षिका महिला माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि अधिकार यात्रा एवं ओबीसी महासभा सीधी के जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश्वर पटेल विधायक पूर्व मंत्री (मप्र) शासन विशिष्ट अतिथि डक पुष्पराज सिंह रीवा राष्ट्रीय सदस्य कोर कमेटी ओबीसी महासभा विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेंद्र सिंह यादव ग्वालियर अति विशिष्ट अतिथि पप्पू कनौजिया संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा, राजेन्द्र जायसवाल अधिवक्ता जिलाध्यक्ष ओबीसी महासभा सीधी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ, कमलेश्वर पटेल ने कहा गया की ओबीसी महासभा किसी भी राजनीतिक पार्टियों का सपोर्ट ना करें हम साथ में हैं मेरे पूज्य पिता जी स्वर्गीय इन्द्रजीत ने आजीवन ओबीसी के हक की बात करते किए,

हम हमेशा ओबीसी हक के लिए शासन मांग करते आ रहे हैं रहे हम सदैव ओबीसी के साथ हैं डॉ पुष्पराज सिंह ने कहा गया देश मे ओबीसी की 54 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद भी हमें अधिकार नहीं मिल पा रहा है लगातार शासन से अपने अधिकार की मांग करते आ रहें ये कारवां अनवरत चलता रहेगा जब तक शासन से हमारी हक नहीं देती, देश में जातिगत जनगणना कराई जाए, पशुओं, जानवरों की गणना हो रही है किंतु शासन को किस बात की डर है जो आज भारत की जाति जनगणना नहीं करा पा रही है विशिष्ट अतिथि डॉ विजेंद्र यादव जी ने कहा कि भारत में ओबीसी के लिए ना तो लोकसभा विधानसभा में किसी भी प्रकार का रिजर्वेशन नहीं है आज ओबीसी समाज वोटर बन कर गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू कनौजिया संभागीय एड भगवानदास कुशवाहा, एड कामता सोनी हाई कोर्ट जबलपुर रामकुशल यादव, राजेश, पप्पू यादव भाजपा नेता अमित सोनी,महेंद्र यादव,राकेश जायसवाल शिक्षक, गिरजा शंकर जायसवाल शिक्षक, नन्द कुमार साहू शिक्षक, श्रीराम सोनी शिक्षक जय भरत साहू शिक्षक देवेश पटेल शिक्षक शुभ शिवमूरत साहू शिक्षक धर्मजीत साकेत शिक्षक बृजलाल साकेत, शिक्षक एड यूनिस सिद्दकी, एड प्रदीप सोनी एड शिव कुशवाह एड बाल्मिक पटेल, इंद्रजीत कुशवाहा,एड राजमणि वैश्य, जगजीवन प्रसाद पटेल यज्ञराज साहू, उमेश जायसवाल रामानंद यादव, नवाब सिंह, पियूष सिंह, करूणा कुशवाहा रामलाल पटेल धर्मेंद्र पटेल राजकुमार जायसवाल, चन्द्रभान साहू शिवनंदन कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा हजारों लोग उपस्थित रहे