मध्यप्रदेश
सीधी: 35वर्षीय युवक ने नीम के पेड़ मे फांसी लगाकर की आत्महत्या,गांव मे फैला सन्नाटा।

सीधी: 35वर्षीय युवक ने नीम के पेड़ मे फांसी लगाकर की आत्महत्या,गांव मे फैला सन्नाटा।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवार के चाची डोल में 35 वर्षीय युवक ने नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बंशल पिता भैयालाल बंशल हाल निवास भगवार चाचीडोल जो देर रात्रि नीम के पेड मे चढकर फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली है, मामले के संबंध में परिवार जनों के द्वारा कुसमी थाने में सूचना दी गई सूचना उपरांत कुसमी पुलिस ने घर के परिजनों को बुलाकर पंचनामा तैयार कर लाश पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिश मामले की हर ऐगंल से जांच कर रही है।