सीधी: बहरी – अमिलिया सोन नदी पुल न्यूज़ अपडेट कल से होगा आवागमन प्रारंभ जानिए कैसे..

सीधी: बहरी – अमिलिया सोन नदी पुल न्यूज़ अपडेट कल से होगा आवागमन प्रारंभ जानिए कैसे..
सीधी सिंहावल। बहु चर्चित सोन नदी जोगदहा पुल विगत कई महीनों से क्षतिग्रस्त होने की वजह से आवागमन प्रभावित था। जिसे आज पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक एवं सिहावल एसडीएम आर के सिन्हा, साथ हीं पीडब्ल्यूडी एमपी आरडीसी की टीम के द्वारा टेस्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लाइट मोटर बैंकिंस की अनुमति दी जाएगी। जहां वाहन को धीमी गति से एवं 10 से 20 मीटर के स्पेस के साथ निकलना होगा।
पूर्व विधायक ने कहा
टेस्टिंग के बाद मैं आज भरपूर प्रयास करूंगा कि आज यह आवागमन प्रारंभ हो जाए फिर इसके बाद यात्री बसों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इनका कहना है
इसकी टेस्टिंग रिपोर्ट ऑलरेडी आ चुकी है जहां आज एमपीआरडीसी की टीम के साथ टेस्टिंग कर लाइट मोटर बैंकिंस प्रारंभ करने की अनुमति दी जाएगी। आदेश आज शाम तक हो जाएगा जिससे कल से पुल पर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा। तीव्र गति से वाहन ना चले जिसके लिए दोनों तरफ ब्रेकर की व्यवस्था बनाई जाएगी साथ ही बड़े वाहन ना आए जाए उसके लिए बैरियल की व्यवस्था की जाएगी।
।। सिहावल एसडीएम आर के सिन्हा ।।